आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सदर इलाके के दिलकुशा क्रासिंग पर आज सुबह करीब 20 वर्षीय युवती और युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि मृतक प्रेमी-युगल रहे होंगे जिन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे रेलवे से सूचना मिली थी कि दिलकुशा क्रासिंग के पास युवक-युवती की लाश मिली है। घटनास्थल पर किसी ने भी दोनों को ट्रेन के सामने कूदते देखने की पुष्टि नहीं की है। मृतक के पास से हरदोई से संबंधित कुछ कागजात मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस उनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध हाल में पति-पत्नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी
समझा जा रहा है कि युवक-युवती प्रेमी-युगल रहे होंगे और शादी में बाधा आने पर बीती रात किसी समय ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी होगी। हालांकि पुलिस दूसरे बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।
