आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शनिवार को खेलने की बात कहकर दोस्तों के साथ निकले 8 वीं के छात्र की आज सुबह चौक एरिया की गोमती नदी में संदिग्ध हाल में लाश मिली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने किशोर की हत्या किए जाने की बात कही है। वहीं पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें- दोस्त की कॉल पर घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या, छेड़खानी के विरोध पर घटना की आशंका
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि साठ फिटा रोड के एकता पुरम कॉलोनी निवासी हरि किशन गौतम का बेटा अभिषेक (13) कल पूर्वान्ह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के घर आने पर खेलने की बात कहकर निकला था। काफी देर हो जाने पर अभिषेक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चलने पर रात करीब 11 बजे हरिकिशन गौतम ने अलीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आदर्श त्रिवेणीनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था।
यह भी पढ़ें- सौ रुपये के लिये दोस्त ने चेहरा कूंचकर युवक की कर दी हत्या, पकड़ा गया
सुबह चौक एरिया के नए पक्का पुल के ठीक नीचे अभिषेक का पानी में औंधे मुंह शव देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अभिषेक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं मिली है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे हरिकिशन ने अपने घर के पास में ही रहने वाले तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी इस बारे में उन्होंने थाने में तहरीर नहीं दी है।
दोस्तों को नहीं पहचानते थे घरवाले
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि अभिषेक को बुलाकर ले जाने वाले उसके तीन दोस्तों को अभिषेक के घरवाले भी नहीं पहचानते थे। पुलिस अब किशोरों का पता लगा रही है। साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कई चीजें साफ होंगी।
कुकर्म की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभिषेक की लाश जिस स्थिति में मिली उससे कुकर्म के अंदेशे से इंकार नहीं किया जा सकता। शव पर सिर्फ अंडरवियर थी, जबकि उसकी टी शर्ट घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़ी थी। इसके अलावा लाश जहां मिली है वहां का पानी काफी गंदा था, इसलिए लोगों ने नहाने की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया।