बुलंदशहर: मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी कलुआ

इनामी कलुआ

आरयू वेब टीम। 

कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विरोधी दलों के हमले झेलने वाली योगी सरकार की पुलिस ने बीती रात उत्‍तर प्रदेश के एक और बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए बदमाश की पहचान अमित ऊर्फ कलुआ के रूप में हुई है। पुलिस को काफी समय से 50 हजार रुपए के इनामी कलुआ की तलाश थी। हालांकि हमेशा की तरह इस मुठभेड़ में भी मारे गए बदमाश का साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया इनामी सुनील शर्मा, सीरियल किलर गैंग के लिए करता था काम

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सिरोधन रोड से कलुआ के गुजरने की जानकारी पुलिस को मिली थी। रात दो से तीन के बीच पुलिस ने इलाके घेराबंदी कर रखी थी। तभी कलुआ चोरी की स्विफ्ट डिजायर से वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश लेकिन अमित ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो बदमाशों को लगी गोली, चार गिरफ्तार

कलुआ की फॉयरिंग से बचते हुए पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसमे कलुआ मारा गया। जबकि उसका एक साथी भाग निकला जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश

कलुआ की पुलिस 24 जनवरी को हुई नगरपालिका ठेकेदार जगवीर सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में तलाश कर रही थी। कलुआ इस हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोपित था। हत्‍या के बाद बदमाशों ने ठेकेदार की रिवॉल्‍वर भी लूट ली थी। पुलिस ने कलुआ को मार गिराने के साथ ही उसके पास से ठेकेदार की रिवॉल्‍वर व कई कारतूस भी बरामद किए हैं। ठेकेदार की हत्‍या के अलावा भी कलुआ पर हत्‍या लूट और रंगदारी जैसे मामलों के करीब दर्जन भर मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ें- STF से मुठभेड़ में मारा गया मुकीम काला का भाई, 50 हजार का था ईनाम