आरयू संवाददाता,
आजमगढ़। शातिर बदमाश मुकेश राजभर की शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। जेल में बंदीरक्षक मान सिंह पर हुए कातिलाना हमला करने के मामले में मुकेश पर पुलिस ने 50 हजार की इनाम घोषित कर रखा था। वहीं वारदात के बाद से पुलिस को इस शातिर बदमाश की तलाश थी।
सिधारी थाना क्षेत्र के हलवाडीह गांव के पेट्रोल पंप के पास पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश राजभर ने घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं मुठभेड़ में पुलिस के एक आरक्षी को भी गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- STF से मुठभेड़ में मारा गया मुकीम काला का भाई, 50 हजार का था ईनाम
पुलिस का दावा है कि उसे मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मुकेश राजभर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकला है। सूचना पाकर एसपी अजय साहनी ने सीओ सिटी के नेतृत्व में तत्काल चेकिंग करने का निर्देश दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों तरफ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे दो युवक को रुकने का इशारा किया, इतने में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस और बदमाशों की बीच कई राउंड गोली चलने के बाद एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। वहीं बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी बदमाश मुकेश राजभर के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें- राजधानी में देर रात तक संदिग्ध आतंकी से ATS की मुठभेड़ जारी