दरोगा के 65 लाख वसूली के मामले में लापरवाही पर एसपी बाराबंकी निलंबित

एसपी बाराबंकी
डॉ. सतीश कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को ट्रेडिंग कंपनी के अधिकारियों से दरोगा द्वारा 65 लाख रुपये की वसूली के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी बाराबंकी डॉ. सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्‍तृत जांच पूरी होने तक सतीश कुमार डीजीपी मुख्‍यालय से संबद्ध रहेंगे।

बताते चलें कि बाराबंकी पुलिस के साइबर सेल प्रभारी एसआइ अनूप कुमार यादव पर विश्‍वास ट्रेडिंग कंपनी के पदाधिकारियों से 65 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा था। जिसकी शिकायत पिछले दिनों डीजीपी ओपी सिंह से की गयी थी।

यह भी पढ़ें- घूसखोरी के मामले में फंसे मंत्रियों के तीनों सचिव निलंबित, योगी ने दिया दस दिन में जांच पूरी करने का आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिन महानिदेशक ने एसटीएफ की एक टीम से इसकी गोपनीय जांच कराई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर दरोगा अनूप कुमार यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जब‍कि खाकी को शर्मसार करने वाले इस मामले में शामिल साइबर सेल के सिपाही अंकित की तलाश की जा रही है।वहीं जांच में सामने आया कि एसपी बाराबंकी का पर्यवेक्षण अपने मातहतों पर  कमजोर है। जिसपर उनकी लापरवाही को कम नहीं आंकाते हुए डीजीपी की ओर से उनके निलंबन की संस्तुति की गई थी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के खिलाफ बोलने वाला IPS सस्‍पेंड

उल्‍लेखनीय है कि बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी सावले शर्मा ने विश्‍वास ट्रेडिंग कंपनी के पदाधिकारी शंकर गायन, प्रेसनजी सरदार व धीरज श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शंकर ने आरोप लगाया था कि उन्हें व उनके साथियों को फर्जी मामले में साक्ष्यों के बगैर 11 जनवरी को जेल भेज दिया गया था। जमानत पर छूटने के बाद आरोपितों ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से मुलाकात कर मामले की जानकारी देते हुए आरोप लगाया था कि एसआइ अनूप यादव ने 65 लाख रुपये उन लोगों से वसूले हैं। जिसपर डीजीपी ने प्रकरण की गोपनीय जांच कराई थी।