आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। ताबड़तोड़ डकैती डालकर राजधानी को दहलाने वाले बावरिया गैंग के चार बदमाशों को आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। पारा थाने के बॉडर पर स्थित गंगा खेड़ा के जंगल में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को घुटने में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचा, व बंदूक बरामद की है। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां उनकी हालत खतरे के बाहर बतायी जाती है।
एसएसपी दीपक कुमार ने मुठभेड़ को राजधानी पुलिस की महत्वपूर्ण उलब्धि मानते हुए बताया कि भोर में डकैतों के गंगा खेड़ा के जंगल में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख फॉयरिंग शुरू कर दी।
आमने-सामने से हुई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल हुए बदमाशों में राजस्थान के बिकानेर निवासी महेंद्र ऊर्फ महेश और अलवर का मनोज ऊर्फ छोटू शामिल था। दोनों से पूछताछ पर उनके अन्य साथियों के भी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली।
जिसके बाद पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया जिसमें राजस्थान के झुनझुन निवासी राजेश ऊर्फ पेठला व अलवर निवासी मनोज ऊर्फ छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को तीन तमंचे, एक बंदूक, सात कारतूस, पांच खोखा व मोबाइल बरामद हुआ है। बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि बावरिया गैंग से सबंधित इन बदमाशों ने न सिर्फ लखनऊ बल्कि बाराबंकी और फरूखाबाद में भी डकैती डाली थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने के साथ ही राजस्थान पुलिस से भी संपर्क कर उनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।