मुंबई जा रही ट्रेन में RPF जवान ने खेली खून की होली, दरोगा के अलावा तीन यात्रियों की भी गोली मारकर ली जान, दहशत

जवान ने की फायरिंग
घटना के बाद स्‍टेशन पर रुकी ट्रेन।

आरयू वेब टीम। जयपुर से मुंबई आ रही ट्रेन में गोलीबारी हुई है। सोमवार को ट्रेन में हुई गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है। घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे रहे थे। वहीं गोली चलाने वाला रेलवे सुरक्षाबल का एक जवान बताया जा रहा। गोली की आवाज सुनकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को पकड़ लिया गया है।

पश्चिमी रेलवे ने बताया कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस के अंदर गोलीबारी की। एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपित दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपित सिपाही को हथियार समेत पकड़ लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने अपने ही सीनियर पर गोली चला दी। ये घटना मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) ट्रेन में 31 जुलाई को ट्रेन के B5 कोच में पांच बजकर 23 मिनट पर हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में आरपीएफ के एक एएसआइ और तीन यात्री शामिल हैं। चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें- बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार जवानों की मौत, आपसी गोलीबारी की आशंका

अधिकारी ने बताया कि चेतन ने चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीना पर आज तड़के ताबड़तोड़ गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की और गोली मारकर हत्या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकर मच गयी, ट्रेन में सवाल महिला व बच्‍चों समेत अन्‍य यात्री भी दहशत में आ गए।

रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को मीरा रोड पर पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआइ में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, लेकिन सवाल यह भी उठ रह है कि उसने तीन बेकसूर यात्रियों की हत्‍या क्‍योंकि।

नरसंहार के बाद जहां अधिकतर अधिकारी आरोपित चेतन के पकड़े जाने के बाद भी कुछ खुलकर नहीं बोल रहें हैं वहीं चलती ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इस हत्‍याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आपस में भिड़े ITBP के जवान, अंधाधुंध फायरिंग में छह की मौत दो घायल