लोकमान्‍य एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे या‍त्री

Lokmanya-Tilak

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुम्‍बई सीएसटी से चलकर गोरखपुर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होत-होते बची। आज दोपहर में यूपी उन्‍नाव में स्‍टेशन के पास ट्रेन (22121) की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन की जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री जान बचाने को चलती ट्रेन से कूद पड़े। घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 10 यात्री घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इस मामले में उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतरी है, जिसमें कोच बी-2 से लेकर बी-11 तथा एक पैंट्री कार भी शामिल है।

ये हादसा 1.42 मिनट पर उन्नाव रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-34 के पास हुआ। सूचना में अब तक किसी भी यात्री के हताहात की जानाकरी नहीं हैं। वहीं इस मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस के एसएसपी उमेश श्रीवास्तवा और डीएसपी मनीष सोनकर मोके पर रवाना हो गए है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में अजमेर-सियालदाह एक्स‍प्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 62 घायल, आठ की हालत गंभीर

बता दें कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन मुम्बई सीएसटी से चलकर गोरखपुर जा रही थी। आज करीब एक बजे उन्नाव के पास ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। जिसकी जोरदार अवाज से या‍त्री घबरा गए और या‍त्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए, जिनमें से 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली जा रही महाकौशल एक्‍सप्रेस महोबा में दुर्घटनाग्रस्‍त, 50 यात्री घायल, आतंकी साजिश की आशंका

घटना की जानकारी पर राहत और बचाव कार्य के लिए लखनऊ से टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल ट्रेन के रुट को क्लियर करने के लिए राहत कार्य जारी हैं।