आरयू वेब टीम।
उत्तर प्रदेश के महोबा में बीती रात जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य करने के बाद अब हादसे की वजह तलाशी जा रही है। मौके पर पहुंची एटीएस की टीम को घटना के पीछे आतंकियों की करतूत होने का भी अंदेशा है। ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। हादसे के समय ट्रेन जबलपुर से दिल्ली जा रही थी।
यह भी पढ़े- कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 150 की मौत दो सौ घायल
दूसरी ओर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राहत और बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सिर्द्धानाथ सिंह को मौके पर भेजा है। सिर्द्धानाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि पटरी काटे जाने की बात सामने आई है, एटीएस के साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
वहीं सरकार ने मामूली रूप से घायलों को 25 हजार जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है।
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे महोबा-कुलपहाड के बीच बीती रात करीब सवा दो बजे पटरी से उतर गए। जिसमें चार डिब्बे एसी (ए-1, बी-1, बी-2, बी-अतिरिक्त), एक स्लीपर कोच (एस-8), दो जनरल कोच और एक एसएलआर कोच शामिल हैं। हादसे में किसी के जान जाने की सूचना नहीं है, हालांकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है।
यह भी पढ़े- कानपुर में अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 62 घायल, आठ की हालत गंभीर
उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक 22448 निजामुद्दीन-कुर्ज लिंक एक्सप्रेस झांसी-कुर्ज के बीच रद्द रहेगी। वहीं 12176 ग्वालियर-हावडा चंबल एक्सप्रेस को झांसी-भीमसेन-कानपुर सेंट्रल-इलाहाबाद के रास्ते ले जाया जाएगा। यह ट्रेन झांसी-मानिकपुर-छिवकी मार्ग पर रद्द रहेगी। 54159 झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर जेसीओ और 51807 झांसी-बांदा पैसेंजर रद्द कर दी गयी है।
यह भी पढ़े- ISI की करतूत थी इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा, डेढ़ सौ लोगों ने गंवाई थी जान
इसके अलावा कल रवाना हुई 12175 हावडा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर इलाहाबाद-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-झांसी के रास्ते निकाला गया। 51822 कुर्ज-झांसी लिंक पैसेंजर भी आज रद्द रहेगी। इसी तरह, 51808 बांदा-झांसी पैसेंजर कैंसिल कर दी गयी। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए है।
इन जिलों के हेल्प लाइन नंबर पर आप ले सकते है जानकारी
बांदा – 05192-1072, 05192-227634, झांसी – 0510-1072, ग्वालियर – 0751-1072