कश्मीर में संकट पैदा कर भारत को अस्थिर करना चाहता है पाकिस्‍तान: राजनाथ

rajnath singh

आरयू वेब टीम।

राजनाथ सिंह गृह मंत्री सिक्किम के तीन दिन के दौरे पर हैं। आज सिक्किम के पश्चिमी हिस्से में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर में फैली अशांती पर कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में संकट पैदा करके भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जल्‍द ही सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालेगी।

यह भी पढ़ें- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत: राजनाथ सिंह

बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने हिमालय पर बसे राज्यों के सम्मेलन में शामिल होकर भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों की समीक्षा की। सिक्किम में जनसभा के संबोधन में कश्‍मीर संकट पर गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर हमारा है, कश्मीरी हमारे हैं और कश्मीरियत भी हमारी है।

हम कश्मीर का स्थायी समाधान निकालेंगे। मोदी सरकार के 2014 में शपथ ग्रहण समारोह की याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के नेताओं को यह दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था कि नई सरकार सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन क्‍लीन मनी: मोदी ने बेनामी संपत्ति रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा

इसके बाद भी भारत के प्रति पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया। पाक जम्‍मू कश्‍मीर में संकट पैदा कर भारत को अस्थिर करना चाहता है। इन सब के बाद भी हमें आशा है कि पाकिस्तान बदल जाएगा। अगर वह नहीं बदलता है, तो हमें उन्हें बदलना होगा। वैश्‍वीकरण के बाद, एक देश दूसरे देश को अस्थिर नहीं कर सकता, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे नहीं भूलेगा।

गृह मंत्री के इस बयान को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह ऐसे समय आया है, जब कश्मीर घाटी नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के समय से बड़े पैमाने पर अशांति का गवाह बन रही है।