PAK कोर्ट से उज्‍मा को मिली भारत लौटने की इजाजत, गन प्‍वाइंट पर जबरन हुई थी शादी

Dr Uzma

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

पाकिस्तान में जबरन शादी की शिकार हुई भारतीय महिला उज्मा आखिर कार अपने वतन भारत लौट रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने पाकिस्तानी व्यक्ति पर जबरन शादी करने का आरोप लगाने वाली भारतीय नागरिक उज्मा को भारत लौटने की इजाजत दे दी है। हाईकोर्ट की अनुमति के बाद उन्‍हें कड़ी सुरक्षा बलों की देख रेख में वाघा बॉर्डर तक पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- अब चंदू को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से बात करेगा भारत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उज्मा ने इस्लामाबाद अदालत में अपने पति ताहिर अली के खिलाफ याचिका दायर की, उसने अपने पति पर प्रताड़ना और धमकाने का आरोप लगाया और मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान रिकॉर्ड कराया। अदालत के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला ने मजिस्ट्रेट से कहा कि वह शादी के लिए नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- खुद को फनाह कर पाक चर्च को उड़ाना चाहती थी ISIS की नौरीन

याचिका के बाद मामला इस्‍लामाबाद की अदालत में चल रहा था, जहां इस्लामाबाद कोर्ट के जज मोहसिन अख्तर कयानी ने उज्मा का मूल आव्रजन प्रपत्र वापस लौटा दिया है। उज्मा एक भारतीय महिला है जिसने पिछले दिनों भारतीय उच्चायोग में शरण ली थी।

उसने भारतीय अफसरों को बताया था कि कैसे एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ शादी करने के लिए बंदूक तानकर उसे मजबूर किया गया और उसे हिंसा एवं यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

 यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान में नमाजे जुमा के बाद विस्‍फोट, 25 की मौत 37 घायल

आपको बता दें कि पाकिस्तान में उज्मा नाम की एक भारतीय महिला से जबरन शादी करने वाला शख्‍स पेशे से डॉक्‍टर है। उसने गन प्‍वांइट पर उज्‍मा से शादी कर ली थी जिसके बाद मामला गरमा गया था।