खुद को फनाह कर पाक चर्च को उड़ाना चाहती थी ISIS की नौरीन

ISIS Bomb

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

आईएसआईएस की एक आतंकी नौरीन लेघारी को पाकिस्तान के लाहौर में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने लाहौर में ईस्‍टर संडे के दौरान चर्च को उड़ाने की आंतकी योजना का खुलासा किया। जिसकों सुनने के बाद उसके खुबसुरती भरे मासूम चेहरे के पीछे इस खौफनाक इरादे को जानकर सभी के होश उड़ गए। 20 वर्षी नौरीन एक आत्‍मघाती हमलावर बनकर दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने आई थी।

नौरीन पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली है और सिंध के जमशोरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सांइसेज की दूसरे वर्ष की स्‍टूडेंट थी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नौरीन 10 फरवरी से लापता थी। घरवालों ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

वहीं 14 अप्रैल को लाहौर में आतंक निरोधी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों एक आतंकवादी को मार गिराया और नौरीन समेत दो अन्‍य को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि फेसबुक के जरीए आईएसआईएस के संपर्क में आई।

जिसके बाद आईएसआईएस में शामिल होने के लिए फरवरी में सीरिया जाकर हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया। चर्च पर हमले के लिए उसे आईएस ने दो आत्मघाती जैकेट, चार ग्रेनेड और कुछ गोलियां दी थीं।

वहीं इस संबंध में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नौरीन से जुड़ा एक वीडियो दिखाया, जिसमें नौरीन ने स्वीकारा कि आईएसआईएस उसे ईस्टर संडे पर चर्च पर हमला करने के लिए आत्मघाती विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल करने वाले थे।

डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नौरीन पर तीन सप्‍ताह पहले लाहौर आयी थी तभी से सुरक्षाकर्मी उस पर नजर रखे हुए थे। नौरीन ने आतंकवादी संगठन में शामिल होने के बाद ही लाहौर के अली तारिक से शादी की, जो शुक्रवार रात को पंजाब हाउसिंग सोसायटी में मुठभेड़ में मारा गया।