पाकिस्‍तान में नमाजे जुमा के बाद विस्‍फोट, 25 की मौत 37 घायल

पाकिस्तान

आरयू वेब टीम।

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में आज शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। धमाके में सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी समेत लगभग 37 लोगों के बुरी तरह घायल होने की सूचना है। वहीं धमाके में मरने वालों की संख्‍या 25 बताई जा रही है। यह बम धमाका बलुचिस्‍तान के मस्‍तंग इलाके में जुमे की नमाज के बाद किया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान की दरगाह में आत्‍मघाती हमला, 40 की मौत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह धमका हैदरी को निशाना बनाकर किया गया। धमाका तब किया गया जब हैदरी जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करके मस्जिद से बाहर निकले थे। जिस जगह विस्फोट हुआ वह इलाका प्रांत की राजधानी क्वेटा से लगभग 70 किमी दूर है।

यह भी पढ़ें-पाक में आत्‍मघाती हमला 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत

घटना के विषय में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल रज्जाक चीमा का कहना है कि इस फिदायीन हमले में मरने वालों की संख्‍या फिलहाल 25 से लगभग 37 से 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी शामिल हैं। वहीं बम धमाके इतने शक्तिशाली थे कि लोगों के चीथड़े उड़ गए हैं। साथ ही आस-पास के मकान भी बुरी तरह से हिल गए हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के एबटाबाद में 47 लोगों के साथ प्‍लेन क्रैश

घायलों को 7 एंबुलेंस के जरिए क्‍वेटा पहुंचाया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो हैदरी को ज्‍यादा चोट नहीं आई है। उन्‍हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। हांलाकि अब तक इस धमाके की जिम्‍मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।