जेठमलानी से नाराज जेटली ने केजरीवाल पर फिर किया 10 करोड़ के मानहानी का केस

अरविदं केजरीवाल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे अरविंद केजरीवाल पर मानहानी के केस में एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है। केंद्रीय वित्तमंत्री तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर आज दूसरा 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज कराया है। अरुण जेटली ने यह केस अरविंद केजरीवाल की ओर से पैरवी कर रहे देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी की जिरह के दौरान उनके शब्‍दों से नाराज होकर किया है।

यह भी पढ़ें- जेठमलानी ने जेटली पर साधा निशाना, कहा फ्री में लड़ेगे केजरीवाल का केस

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार के सामने अरुण जेटली का क्रास-इक्जामिनेशन करते हुए राम जेठमलानी ने क्रूक (धोखेबाज) शब्द का प्रयोग किया था। इसके बाद जेटली और जेठमलानी में तीखी बहस हुई। दोनों की वकीलों की टीम में भी तीखी बहस हुई मामले को आगे के लिए टाला गया।

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी की कोर्ट में अरुण जेटली पर की गई कई टिप्पणियों को निंदात्मक करार दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करने के लिए अरविंद केजरीवाल की ओर से कहा गया है।

तब इस मामले में बहस को आगे लेने जाने का कोई फायदा नहीं है। इस मामले के जज मनमोहन ने कहा कि ऐसे में पहले केजरीवाल को आकर अपने आरोपों पर बयान देना चाहिए।  गौरतलब है कि यह सुनवाई राघव चड्ढा की एक अपील पर हुई थी, जिसमें अरुण जेटली के वकीलों ने यह मामला उठाया।

यह भी पढ़ें-  जेटली ने अमरिका में उठाया एच-1बी वीजा का मुद्दा

उन्होंने यह भी कहा कि राम जेठमलानी यह कह चुके हैं कि वह जो कह रहे हैं वो अरविंद केजरीवाल की तरफ से कह रहे हैं। जेटली के वकीलों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अगर ऐसी भाषा का प्रयोग करने की इजाजत दी है तो फिर एक और 10 करोड़ का मानहानि का केस दायर किया जाएगा।