अखिलेश यादव के जनेश्‍वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा

राष्ट्रीय ध्वज
शुक्रवार की शाम जनेश्वर पार्क में कुछ इस हाल में था राष्ट्रीय ध्वज का पोल।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। शनिवार की सुबह जनेश्‍वर मिश्र की जयंती पर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव अपने ड्रीम प्रॉजेक्‍ट जनेश्‍वर मिश्र पार्क में उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। इससे ठीक पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 207 फुट की ऊंचाई पर लगाए गए झंडे को गुपचुप तरीके से उतरवा दिया है। आज लोग पार्क में घूमने पहुंचे तो झंडा गायब देख इसकी जानकारी मीडिया को दी।

झंडा उतरवाने के पीछे का कारण उसका फटना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले हुई बरसात के बाद झंडा फट गया था। जिसके चलते कल ही उसे पोल से उतारा गया है।

पोल पर लगाने के लिए एलडीए के पास नहीं है झंडा

पार्क से जुड़े एक इंजीनियर ने बताया कि मॉन्‍यूमेंट फ्लैग लगाने के समय कुल 12 झंडे एलडीए ने खरीदे थे, लेकिन एक-एक कर सभी के फटने के बाद उतारे जा चुके है। वर्तमान स्थिति यह है कि एलडीए के पास पोल पर लगाने के लिए झंडा ही नहीं है। बताते चलें कि झंडे के फटने को लेकर पहले भी एलडीए की काफी किरकिरी हो चुकी है।

मुलायम के जन्‍मदिन पर अखिलेश ने किया था उद्घाटन

जनेश्‍वर मिश्र पार्क के आकर्षण को बढ़ाने के लिए तत्‍कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्‍मदिन पर 22 नवंबर 2015 को तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘मॉन्‍यूमेंट फ्लैग’ का उद्घाटन किया था। हालांकि उद्घाटन के समय अखिलेश यादव ने यह सोचा भी नहीं होगा कि दो साल बाद वह छोटे लोहिया की जयंती पर पार्क पहुंचेंगे तो उन्‍हें मॉन्‍यूमेंट फ्लैग की जगह सिर्फ पोल ही देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- गजब: आधे घंटे में ही कमेटी ने परख ली 376 एकड़ में फैले जनेश्‍वर पार्क की गड़बड़ी  

खर्च हुए थे सवा करोड़, राज्‍यमंत्री ने जताई थी आपत्ति

पूर्व सपा सरकार में ‘मॉन्‍यूमेंट फ्लैग’ लगाने के पीछे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब सवा करोड़ रुपए खर्च किए थे। 207 फुट ऊंचे पोल पर लगाए गए झंडे की लंबाई 90 फुट जबकि चौड़ाई 60 फुट थी। सरकार बदलने के बाद जांच के लिए जनेश्‍व मिश्र पार्क पहुंचे राज्‍य मंत्री सुरेश पासी ने झंडे के एवज में इतनी भारी भरकम राशि खर्च होने की बात पर आपत्ति जताते हुए एलडीए इंजीनियर और अफसरों पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार के मामले में देश के झंडे को भी नहीं बख्‍शा। हालांकि राज्‍य मंत्री के आरोपों की हकीकत आज तक योगी सरकार की ओर से स्‍पष्‍ट नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें- जांच के लिए जनेश्‍वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़

जल्‍द ही लगेगा झंडा

हाल ही में एलडीए ज्‍वाइन किया है, पुरानी स्थिति के बारे में नहीं बता सकता। बरसात के चलते झंडे के फटने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद झंडे को उतरवा दिया गया है। एजेंसी से नया झंडा मंगवाया गया है, जल्‍द ही उसे लगवा दिया जाएगा।  अधिशासी अभियंता, वीके शर्मा

यह भी पढ़ें- खबर का असर, अब नहीं होंगे जनेश्वर पार्क की पार्किंग से वाहन चोरी, लगेगा टिकट