आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राज्य मंत्री सुरेश पासी के हंगामेदार दौरे के ठीक दो महीने बाद आज जांच कमेटी की टीम ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में हुए घोटाले को परखने के लिए निरीक्षण की औपचारिकता मात्र आधे घंटे में पूरी की। निरीक्षण के बाद कमेटी के सदस्य मीडिया को यह भी नहीं बता सके कि किन बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं। करीब 400 करोड़ की लागत से 376 एकड़ में बने एशिया के सबसे बड़े पार्क में हुई गड़बड़ी की जांच में कमेटी की इस हड़बड़ी ने अभी से ही नतीजे पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
45 मिनट में छोड़ दिया पार्क
पूर्व निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह करीब 11 बजे कमेटी के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चीफ इंजीनियर एसपी सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यों वाली टीम पार्क के गेट नंबर दो पर पहुंची। जहां से एलडीए के अधिशासी अभियंता एके सिंह, एके तिवारी व अन्य इंजीनियरों ने पार्क की गोल्फ कार्ट के जरिए उन्हें झंडा, वॉटर बॉडी, झूलें व लाइटें आदि दिखाई। करीब पौन 12 बजे तक निरीक्षण पूरा करने के साथ ही मीडिया से बातकर टीम वापस लौट गई।
यह भी पढ़े- जांच के लिए जनेश्वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़
‘लग रहा है खर्च ज्यादा किया गया है’
कमेटी के सदस्य और पीडब्लूडी के एसी आरपी सिंह चौहान ने आधे घंटे में जांच पूरी करने की बात पर कहा कि जिस पार्क को बनने में ही पांच साल लगा हो उसे इतने कम समय में नहीं देखा जा सकता। 10-12 बिन्दुओं पर जांच चल रही है। इसी हफ्ते रिपोर्ट भी सौंपी जानी है। जितना टाइम था उसी हिसाब से काम किया गया है। इसके साथ ही अगर जरूरत हुई तो टीम दोबार भी जांच के लिए पार्क जा सकती है। अनियमितता की बात पर उन्होंने खुलकर कुछ बोलने की जगह कहा कि अभी तक की जांच में लग रहा है कि खर्च ज्यादा किया गया है।
सुरेश पासी से बेइज्जत हो चुके इंजीनियरों ने मीडिया से दूरी बनाए रखने का किया था इंतजाम
राज्य मंत्री सुरेश पासी से बेइज्जत हो चुके इंजीनियरों ने आज पार्क के अंदर किसी भी मीडियाकर्मी के वाहन नहीं आने दिए। गेट नंबर दो पर तैनात आधा दर्जन सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पार्क के सीनियर इंजीनियर ने किसी भी सूरत में मीडियाकर्मियों के वाहन के प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया है। इस बात को लेकर एक इलेक्ट्रानिक चैनल वाले का सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा भी हो गया। वहीं दूसरी ओर पार्क में मीडिया कर्मियों को पैदल करने के बाद इंजीनियर गोल्फ कॉर्ट से जांच कमेटी को पार्क घुमाते रहे।
यह भी पढ़े- मंत्री के बेईज्जत करने पर भी नहीं सुधरा LDA, जेनश्वर पार्क से अब भी हो रहे वाहन चोरी
बताते चले कि 12 अप्रैल के दौरे के वक्त जनेश्वर पार्क में राज्य मंत्री सुरेश पासी ने मीडिया के सामने ही एलडीए के इंजीनियर और अधिकारियों को जमकर बेइज्जत करने के साथ ही चोर और देशद्रोही तक कह दिया था। उस दौरान एलडीए के पूर्व वीसी सत्येंद्र सिंह यादव, पूर्व सचिव अरुण सिंह, एक्सईएन एके सिंह और एके तिवारी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। पिछले दौरे में मंत्री के साथ पैदल चल रहे पत्रकारों ने एलडीए की कई कारस्तानी को खोल दिया था।हालांकि उस दौरान योगी के मंत्री के किए दावे न ही आज तक पूरे हुए हैं और न ही किसी पर कार्रवाई है।
यह भी पढ़े- डिप्टी सीएम के निर्देश हुए हवा, अगले ही दिन एलडीए ने की भेदभाव वाली कार्रवाई