दिव्‍यांगजनों को विशेष प्रतिभा प्रदान करता है ईश्‍वर: रामनाथ कोविंद

विकलांग विश्वविद्यालय
कार्यक्रम में राष्ट्रपति को सम्मानित करते योगी सरकार के मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अरूणिमा सिन्हा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की। इला सिंघल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा आइएएस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चेन्नई की टिफनी विशेष शिक्षा पद्धति के लिए कार्य कर रही हैं तथा श्रीकांत बोलवा ने अपनी मेहनत फोर्ब्‍स पत्रिका में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जिनके हौसले बुलन्द होते हैं उनके आगे विषम परिस्थितियां भी घुटने टेक देती हैं।

ये बातें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जगद्गुरू राम भद्राचार्य विकलांग विश्‍वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में दिव्‍यांगजनों की प्रतिभा का उदाहरण देते हुए कही। उन्होंने कहा कि ईश्‍वर दिव्यांगजनों को विशेष प्रतिभा प्रदान करता है और उस प्रतिभा के विकास से दिव्यांग आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही यह विश्‍वविद्यालय एक अनूठा विद्या मंदिर है, जो दिव्यांगजनों की सर्वांगीण प्रतिभा को विकसित करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। वहीं चित्रकूट की तारीफ करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि चित्रकूट मानव कल्याण व समावेशी शिक्षा के लिए देशभर में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- दिव्‍यांगों के लिए गुड न्‍यूज, कर्ज माफी की तैयारी कर रही योगी सरकार

इस मौके पर राज्‍यपाल राम नाईक ने कहा कि दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन होता है और उपाधि प्राप्त करने के बाद उनके जीवन का संघर्ष प्रारम्भ करना होता है। जिसमें कठोर परिश्रम व प्रमाणिकता से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जो असफलता प्राप्त होने पर भी हिम्मत नहीं हारता है उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही राजेन्द्र दास को डी लिट् की मानद उपाधी प्रदान की गईं। साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा राज्यपाल राम नाईक ने 19 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रापति बनने के बाद पहली बार यूपी पहुंचे रामनाथ कोविंद ने कहा हर नागरिक है राष्ट्र निर्माता

इसके पूर्व राष्ट्रपति ने दीप प्रज्जवलित करने के साथ ही सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विश्‍वविद्यालय के गेस्ट हाउस तथा कुलपति आवास का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम में मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल ओम प्रकाश कोहली, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह, सांसद चित्रकूट भैरों प्रसाद मिश्र, सांसद सतना गणेश सिंह समेत अन्‍य लोग उपस्थित रहें।