दिव्‍यांगों के लिए गुड न्‍यूज, कर्ज माफी की तैयारी कर रही योगी सरकार

योगी सरकार
योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो

आरयू ब्‍यूरो,

इलाहाबाद। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार अब दिव्‍यांगो का कर्ज माफ करने पर विचार कर रही है। आज उत्तर प्रदेश के पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया को बताया कि किसानों के कर्ज माफी की तर्ज पर दिव्यांगजनों का कर्ज भी माफ करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है। अगली कैबिनेट बैठक में इनका कर्ज माफ किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किए किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ

मंत्री ओम प्रकाश ने मीडिया को बताया कि अब तक 6821 दिव्यांगजनों ने लोन लिया था, जिसमें से 1 करोड 60 लाख रुपये जमा किया गया है, 3 करोड 88 लाख रुपये बकाया है। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने दिव्‍यांगजनों को मिलने वाली 30,000 रुपये लोन राशी बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की योजना बनाई है।

दिव्‍यांगों के लिए यह भी हैं योजनाएं

दिव्यांगजनों की शादी के लिए अनुदान राशि को 20,000 रुपये से बढाकर सरकार ने 35,000 रुपये कर दी है, जो 1 अप्रैल से लागू किया जा चुका है। इसके अलावा अब राज्य के दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से देशभर में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जाने आधे घंटे चली योगी की तीसरी कैबिनेट में लिए गए कौन से आठ अहम फैसले

इसके अलावा मंत्री राजभर ने कहा कि दिव्यांगजनों को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वे अब ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक और सांसद से अपना आय प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकेंगे। वहीं साथ ही दिव्यांग महिलाओं को सरकार सिलाई मशीन देकर स्वावलंबन की ओर ले जाने की दिशा में काम करेगी, जबकि पुरुषों के लिए बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़े- UP कैबिनेट: महापुरुषों के नाम पर नहीं बंद होगें स्‍कूल-ऑफिस, एंटी भू माफिया टॉस्‍क फोर्स का गठन