दिल्ली एयरपोर्ट पर औचक निरीक्षण कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बढ़ाई प्रवेश द्वारों की संख्या

आरयू वेब टीम। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी है। हवाईअड्डे के अंदर अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जहां हमने निर्णय लिया है कि प्रवेश से पहले प्रतीक्षा समय प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगाया जाना चाहिए।

साथ ही कहा कि पिछले हफ्ते मैंने एक बैठक आयोजित की, जिसमें सभी हितधारक मौजूद थे। कोविड प्रतिबंधों के कारण उड्डयन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस अवधि से उबरने के कारण हवाईअड्डों पर काफी भीड़ है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को उस गेट तक पहुंचने में मदद मिलेगी जहां न्यूनतम प्रतीक्षा समय है। आज लिया गया एक और अहम फैसला सुरक्षा प्रक्रिया को लेकर था। दिल्ली हवाई अड्डे पर वर्तमान में कुल 13 लाइनें उपयोग में हैं, जिन्हें हमने बढ़ाकर 16 कर दिया है। हम इसे 20 लाइनों के करीब लेते हुए कुछ और लाइनें जोड़ने का भी प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि आइजीआइए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसके तीन टर्मिनल, टी1, टी2 और टी3 हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कुछ घरेलू सेवाएं टी3 से संचालित होती हैं। अधिकारियों ने कहा कि तीन टर्मिनलों पर व्यस्त घंटों के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ भी चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-वाराणसी व बेंगलुरु एयरपोर्ट से अब करें पेपरलेस यात्रा, बोर्डिंग पास के बगैर मिलेगी एंट्री

उन्होंने कहा कि इन घंटों के दौरान टी3 पर 14, टी2 में 11 और टी1 में आठ उड़ानें संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रस्ताव का पूरा ब्यौरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है। आम तौर पर व्यस्त घंटे सुबह और शाम के समय होते हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने एयरपोर्ट व विमान में मास्क न लगाने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश