एक क्लिक पर जानें आखिर एक हफ्ते बाद कब्र से क्‍यों निकालना पड़ा शुभम की लाश

कब्र
शुभम की कब्र खोदते मजदूर।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। आज हत्‍या किए जाने के शक में मलिहाबाद के एक युवक के शव को कब्र से निकलवाना पड़ गया। डीएम लखनऊ के आदेश से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हफ्ते भर पहले जान गंवाने वाले 23 वर्षीय शुभम की मौत उन्‍नाव में होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े- ओझाई में ली 11 साल की बेटी की जान, लाश घर मे दफन कर पिता फरार

कब्र
शुभम वर्मा। फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार मलिहाबाद के मिर्जागंज निवासी आदित्‍य वर्मा का बेटा शुभम वर्मा ऊर्फ आदित्‍य बीते चार जून को मलिहाबाद क्षेत्र के ही निवासी पुनीत गुप्‍ता, प्रवीन ऊर्फ प्रधान व अलामबाद निवासी सत्‍यम के साथ उन्‍नाव के बारा सगवर क्षेत्र में स्थित चंद्रिका देवी के मंदिर गया था।

घरवालों ने बताया कि उसी दिन शाम को उसके दोस्‍त लाश लेकर घर आए और बताया कि मंदिर के पास नहाने के दौरान नदी में डूबने से आदित्‍य की मौत हो गई। मलिहाबाद के राजेन्‍द्र गुप्‍ता समेत सभी ने जबरदस्‍ती शव को दफना दिया।

यह भी पढ़े- परिवार दोबारा कराएगा यश का पोस्‍टमॉर्टम, मॉच्‍युरी में डॉक्‍टर ले रहे थे स्‍कूल का पक्ष

परिजनों ने इसकी शिकायत 100 नंबर पर की। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्‍थल उन्‍नाव होने के चलते शव को बाहर निकलवाने में हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्‍या किए जाने की आशंका पर न्‍याय के लिए डीएम से गुहार लगाई थी।

कल जिलाधिकारी के शव को निकलवाने के आदेश पर आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लाश को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्‍पेक्‍टर मलिहाबाद के अनुसार गैर जनपद का मामला होने के चलते करीब एक हफ्ते का समय लग गया। अब पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।