बोले अतीक, मीडिया ने बनाया माफिया, अखिलेश के लिए नहीं लड़ेगे चुनाव

atiq ahmad
प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखते अतीक अहमद। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। आज बहुबाली नेता अतीक अहमद ने प्रेसवार्ता कर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की दिक्‍कतें कुछ कम कर दी। अतीक ने कहा कि मीडिया ने माफिया लिख-लिखकर उनकी छवि खराब कर दी है। ऐसे में अगर अब हम सपा के टिकट से चुनाव लड़ते है तो मुख्‍यमंत्री पर काफी सवाल खड़े किए जाएंगे।

उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वर्तमान में संप्रा‍दायिक ताकतों को रोकना ज्‍यादा जरूरी है। मेरे चुनाव लड़ने पर वह अखिलेश की छवि पर सवाल खड़ा करेगी।

चुनाव लड़ने की नहीं है बीमारी

मुझे चुनाव लड़ने की कोई बीमारी नहीं है, और ऐसा भी नहीं है कि चुनाव नहीं लड़ा तो बीमार हो जाऊंगा। अखिलेश यादव की छवि साफ-सुथरी है, साफ छवि बहुत मुश्‍किल से बनती है। मैं मुख्‍यमंत्री से मिलकर अपनी सीट पर किसी और को चुनाव लड़ाने के लिए कहूंगा।

मीडिया को नहीं दिखाई देते संगीत सोम

बाहुबली नेता ने मीडिया पर आरोप मढ़ते हुए यह भी कहा कि उसे अतीक में माफिया नजर आता है, लेकिन संगीत सोम जैसे लोग उसे बिल्‍कुल भी दिखाई नहीं देते। मीडिया ने पिछले 20 दिनों से घेर रखा है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी।

बता दें कि सपा पहले ही अतीक अहमद को टिकट दे चुकी है। टिकट जारी किये जाने के बाद लोगों ने अखिलेश यादव की छवि पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। यादव परिवार में मचे घमासन का एक कारण अतीक जैसी छवि वालों का टिकट भी था।