खबर का असर, अब नहीं होंगे जनेश्‍वर पार्क की पार्किंग से वाहन चोरी, लगेगा टिकट

जनेश्‍वर पार्क
पार्क के गेट नंबर एक के पास लगा पार्किंग शुल्क का बोर्ड।

आरयू इम्‍पैक्‍ट, 

लखनऊ। करीब चार सालों से पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट जनेश्‍वर मिश्रा पार्क की पार्किंग से वाहन चोरी होने का सिलसिला अब थम जाएगा। ‘राजधानी अपडेट’ के दो बार मुद्दा उठाने के बाद आखिरकार होश में आए लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और अफसरों ने लावारिस पड़ी पार्किंग में वाहनों के सेफ रहने का इंतजाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें- गजब: आधे घंटे में ही कमेटी ने परख ली 376 एकड़ में फैले जनेश्‍वर पार्क की गड़बड़ी  

पार्किंग में खड़े होने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर टिकट लगाना शुरू कर दिया गया है। पार्किंग में बाइक के चार घंटा खड़े करने पर जहां दस रुपए का टिकट निर्धारित किया गया है, वहीं कार के लिए 20 रुपए तो साइकिल के प्रति चार घंटे के लिए पांच रुपए का टिकट शुरू किया गया है। एलडीए ने यह जिम्‍मेदारी पार्किंग एजेंसी एएसएन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दी है।

हजारों वाहन हो चुके थे चोरी

बताया जाता है कि 2013 से जनेश्‍वर पार्क शुरू होने के बाद तब से अब तक जेएम पार्क की पार्किंग से हजारों वाहन चोरी हो चुके थे। इनमें सबसे ज्‍यादा संख्‍या में बाइक चोरी गई है, जबकि दूसरे नंबर पर साइकिल तो तीसरे पर कारों की संख्‍या शामिल होना बताया जाता है।

होती रही चोरी कान में तेल डाले बैठे रहे जिम्‍मेदार

लगातार चोरी की शिकायत पर भी एलडीए के इंजीनियर जहां कान में तेल डाले बैठे रहे। वहीं चोरों के सामने पुलिस भी लाचार नजर आई। हद तो तब हो गई जब‍ राज्‍य मंत्री सुरेश पासी के पार्क के निरीक्षण के दौरान ‘राजधानी अपडेट’ के वाहन चोरी का मुद्दा उठाने पर राज्‍य मंत्री ने चोरी के लिए एलडीए के अफसर और इंजीनियरों को ही साफ तौर पर जिम्‍मेदार बता दिया।

यह भी पढ़ें- मंत्री के बेईज्‍जत करने पर भी नहीं सुधरा LDA, जेनश्‍वर पार्क से अब भी हो रहे वाहन चोरी

उसके बाद भी एलडीए के इंजीनियर और अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और पार्किंग से वाहन चोरी का सिलसिला जारी रहा। राज्‍य मंत्री के निरीक्षण के बाद गोमतीनगर थाने में दर्ज सिर्फ बाइक चोरी के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीती 11 फरवरी से 17 अप्रैल के बीच कुल 17 मोटरसाइकिलों के चोरी होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें- जांच के लिए जनेश्‍वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़

इसके बाद ‘राजधानी अपडेट’ ने एक बार फिर अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हुए 22 अप्रैल को ‘मंत्री के बेईज्‍जत करने पर भी नहीं सुधरा एलडीए, जेनश्‍वर पार्क से अब भी हो रहे वाहन चोरी’ शीर्षक से न्‍यूज पोस्‍ट कर सच्‍चाई उजागर की। उसके बाद फास्‍ट हुए एलडीए के इंजीनियर व अफसरों ने टेंडर कराकर पार्किंग में टिकट की व्‍यवस्‍था शुरू की।