विभूति खण्‍ड: झुग्गियों में लगी भीषण आग, कबाड़ के साथ जला कैश

कैश जला

आरयू संवाददाता, लखनऊ। विभूति खण्‍ड के हैनीमैन चौराहे के पास गुरुवार की सुबह संदिग्‍ध परिस्थितियों में झुग्‍गयों में आग लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फॉयर ब्रिगेड के जवानों ने करीब तीन घंटें की मश्‍क्‍कत से आग बुझाई। हालांकि तब तक आग से कबाड़ के ढेर का अलावा करीब दर्जन भर झोपड़ियों व उसमें रखा कैश समेत अन्‍य सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस आग लगने की वजहें तलाश रही है। वहीं अपना सबकुछ खोने के चलते झोपड़ी में रह रहे लोगों में रोना-पीटना मचा था।

कैश जला

बताया जा रहा है आसाम निवासी करीब एक दर्जन परिवार हैनीमैन चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे पन्‍नी की झोपड़ी बनाकर रहते थे। ये परिवार कबाड़ बीनने व घरों से कूड़ा उठाने का काम करता है। आज सुबह एक झोपड़ी से आग की लपटे उठती देख लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि तब तक आग पास में ही जमा कबाड़ के ढेर तक पहुंच चुकी थी। प्‍लास्टिक के बोतल, पन्‍नी व अन्‍य ज्‍वलनशील पदार्थों के चलते आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।

कैश जला

यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर

एफएसओ गोमतीनगर के अनुसार आग की जानकारी नौ बजकर सात मिनट पर मिलने के बाद घटनास्‍थल के पास में होने के चलते उन लोगों ने तीन-चार मिनट में फायर ब्रिगेड के दो वाहनों के साथ पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया था। करीब तीन घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया था।

कैश जला

घटना के समय अधिकतर झोपड़ी में नहीं था कोई

वहीं आग लगने के समय अधिकतर झोपड़ी में रहने वाले लोग कबाड़ इकट्ठा करने रोज की तरह क्षेत्र में गए थे। वापस आने पर अपने सामने गृहस्‍थी जलती देख महिलाएं व बच्‍चे कलपने लगे। वहीं कुछ ऐसे भी थे, जो सुबह पेट की आग के इंतजाम के लिए घरों से निकले थे और वापस आने तक आग ने उनका सबकुछ राख में तब्‍दील कर दिया था। आग से उनकी गृहस्‍थी तो जली ही लोहे के बक्‍सों में रखे हजारों रुपए कैश भी जलकर खाक हो गए। आग में अपनी कमाई व गृहस्‍थी गंवाने वालों का मानना था कि अगर वो घरों में होते तो आग इतनी तबाही नहीं मचा पाती।

कैश जला

कैसे लगी आग अटकलें लगाते रहें लोग

आग लगने की वजह दोपहर तक लोगों के समझ नहीं आ रही थी। कुछ लोग इसे साजिश बता रहे थे, जबकि कुछ का कहना था कि किसी ने फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरते समय जलती सिगरेट व बीड़ी नीचे फेंक दिया होगा।

वहीं लोगों का ये भी मानना था आग खाना बनाने के दौरान चूल्‍हे की चिंगारी से लगी होगी। हालांकि एफएसओ गोमतीनगर ने खाना बनाने की बात से इंकार किया है। उन्‍होंने कहा कि घटना के समय लोग अपने क्षेत्रों में थे।

यह भी पढ़ें- मॉल परिसर के रेस्‍टूरेंट में लगी आग, सिलेंडर में हुआ धमाका, देखें वीडियो

एफएसओ के अनुसार आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। साथ ही कहा कि झुग्‍गी में रहने वालों ने अवैध रूप से बिजली कनेक्‍शन ले रखा था, किसी तार में शार्टसर्किट होना भी घटना की वजहें हो सकता है।