नहीं रहें देश के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा, कानपुर में ली अंतिम सांस

ओपी शर्मा का निधन

आरयू वेब टीम। देश के मशहूर जादूगर ओम प्रकाश शर्मा का निधन हो गया है। 76 वर्षीय ओपी शर्मा का कानपुर के कल्‍याणपुर स्थित एक प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। किडनी की समस्‍याओं से ग्रस्‍त ओपी शर्मा को कुछ समय पहले कोरोना भी हो गया था।

ओपी शर्मा ने यूपी समेत देश के कई राज्‍यों के अलावा विदेशों में भी अपने शो कर चुके थे। करीब 34 हजार शो करने वाले ओपी शर्मा के शो में इंद्रजाल का तिलिस्‍म लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होता था। वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके थे, हालांकि उन्‍हें सफलता नहीं मिली थी।

2018 के बाद से नहीं कर रहे थे शो

कानपुर के बर्रा इलाके में स्थित अपने घर “भूत बंगला” में रहने वाले ओपी शर्मा अस्‍वस्‍थ होने के चलते साल 2018 के बाद से शो नहीं कर रहे थे। वर्ष 2018 के बाद से उन्होंने शो नहीं किए। उनके मंझले बेटे सत्यप्रकाश जूनियर ओपी शर्मा के रूप में शो कर रहे हैं। शनिवार को उनका मेरठ में शो भी था। पिता के देहांत की जानकारी मिलने के बाद वह कानपुर स्थित अपने घर पहुंचे।

बचपन से ही जादू में थी रूचि

मूल रूप से बलिया निवासी ओपी शर्मा की बचपन से ही जादू में बेहद रूचि थी। उन्‍होंने यह कला अपने बड़े भाई देवतानंद शर्मा से सीखा थी। बाद में उन्‍होंने इसमे महारथ हासिल कर देश-विदेश में शो कर अपना नाम रौशन किया।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

कहा जाता है कि ओपी शर्मा के रंगीन इंद्रजाल की दुनिया में उनके साथ लगभग 250 टन वजन का साजो-सामान रहता था। इसमें कई खूंखार जानवर, स्वप्नलोक की परियों का काफिला भी शामिल था। करीब 200 लोगों की टीम में दो दर्जन महिला कलाकारों के साथ लगभग 50 उनके स्टेज के सहयोगी कलाकार भी शामिल रहते थे।