रोड शो के बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पटना साहिब सीट से भरा नामांकन

पटना साहिब
नामांकन दाखिल करते शत्रुघ्‍न सिन्‍हा।

आरयू वेब टीम। 

हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए मशहूर एक्‍टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने सोमवार को पटना साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। शत्रुघ्न सिन्हा कदमकुंआ स्थित कांग्रेस मैदान पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- जिन्ना वाले बयान को शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने माना गलती, बोले फिसल गई थी जबान

इस दौरान शत्रुघ्न रोड शो करते हुए नामांकन के लिए निकले। शत्रुघ्न नामांकन के लिए खास तौर पर सजाए गए बस में सवार थे। बस पर कांग्रेस के नेताओं की तस्वीरें लगी थी। शत्रुघ्न का रोड शो बाकरगंज, कारगिल चौक होते हुए कलेक्टेरियट पहुंचा। जहां उन्‍होंने अपना नामांकन भरा।

वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने फोटो पोस्‍ट कर कविता के अंदाज में लिखा कि बिगुल बज गया है रण का, शांत नहीं बैठूंगा अब। प्रतिद्वंदी खड़ा है सामने, लेके कई हथियार, निह्सश्त्र नहीं मैं भी हूं, संग मेरे हैं जनता का प्यार। जय बिहार, जय हिंद।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्‍ट, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा सहित इन नेताओं को मिला टिकट

यहां बताते चलें कि नामांकन से एक दिन पहले रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना सिटी का दौरा कर तख्त हरमंदिर में पहुंचकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका और अपनी जीत की दुआएं मांगी थी। बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से शत्रुघन सिन्हा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वही उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद से है।

यह भी पढ़ें- शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी, पत्‍नी के चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बातें