11 लाख प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, CM योगी ने साइन किया एमओयू

एमओयू
सीएम योगी के साथ मौजूद अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को योगी सरकार ने राज्य में 11 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजागार देने का एलान किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने इंडियन इंडस्ट्रीज के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया। साथ ही योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्किल मैपिंग से हर हाथ को काम और हर घर में रोजगार उपलब्ध कराने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।

इसके तहत 11 लाख प्रवासी मजूदरों और श्रमिकों की लिस्ट फिक्किी और इंडिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जैसे संगठनों से मिली है, जिन्होंने इतनी बड़ी वर्कफोर्स को रोजगार देने का भरोसा दिया है। श्रम शक्ति को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस प्रयास से श्रमिकों को वित्तीय स्थिरता और जीवन यापन दोबारा से सुलभ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- श्रमिकों-कामगारों को रोजगार देगी योगी सरकार, CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी सरकार ने आज प्रदेश में 11 लाख श्रमिक और कामगारों को रोजगार की गारंटी दी है। इसके लिए यूपी सरकार कामगारों और श्रमिकों के रोजगार के लिए एमओयू साइन किया है। एमओयू के जरिये लाखों श्रमिकों को रोजगार देने का रास्ता साफ हो जाएगा। इंडियन इंड्रस्टीज एसोसियेशन, नरडेको, सीआइआइ और यूपी सरकार के बीच 11 लाख कामगारों और श्रमिकों के लिए बड़ा करार किया गया है। इंडियन इंड्रस्टीज एसोसियेशन, नरडेको और सीआईआई 11 लाख कामगारों और श्रमिकों को रोजगार देगा।

वहीं, दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यूपी में अब तक 1411 ट्रेनें आ चुकी हैं। प्रदेश में अबतक करीब 27 लाख से अधिक लोगों की वापसी हो गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच करीब पांच लाख प्रवासी श्रमिकों को नौकरी व रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार