यूपी में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 27 हजार से अधिक नए केस, अकेले लखनऊ में मिले 6598 संक्रमित

कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना के नए केस हर रोज बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 27,426 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि 103 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्‍थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के 6598 नए केस सामने आए है, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है।

वहीं प्रयागराज में 1758, वाराणसी में 2344 और कानपुर में 1403 नए कोविड केस मिले है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 1,29,848 सक्रिय मामलों में से 66,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बलरामपुर अस्‍पताल के पूर्व निदेशक समेत लखनऊ में कोरोना से सात की मौत, 24 घंटों में UP में गई 32 की जान

वहीं अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण में प्रदेश में आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तथा पहली डोज लेने चुके लोगों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के निर्देश पर लखनऊ में DRDO की टीम तैयार कराएगी दो कोविड हॉस्पिटल