सद्बुद्धि हवन यज्ञ
हवन करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मजदूरों को बसों से भेजने की बात पर कांग्रेस व योगी सरकार के बीच हुए विवाद के बाद प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू को जेल भेजने के मामले को लेकर कांग्रेस का गुस्‍सा शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। शनिवार को यूपी की युवा कांग्रेस विंग ने प्रदेश अध्‍यक्ष को जेल भेजे जाने के विरोध में राजधानी लखनऊ समेत यूपी के तमाम जिलों में सद्बुद्धि हवन यज्ञ कर लल्‍लू को जेल भेजे जाने का विरोध जताया।

यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के युवा कांग्रेस कार्यालय में नेता व कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. अनूप पटेल ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई व लोकतंत्र विरोधी योगी सरकार के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी एवं मध्य जोन के अध्यक्ष दीपांकर सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़ें- औरैया में 24 मजदूरों की मौत पर प्रियंका का सरकार से सवाल, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए आखिर क्‍यों नहीं चला रहें बसें

लखनऊ के युवा कांग्रेस कार्यालय में हवन युवा कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष के तत्काल रिहाई के लिए योगी सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए ईश्‍वर से कामना की गई।

लल्‍लू से बदला ले रही योगी सरकार

वहीं शनिवार को कांग्रेस ने कहा कि मजदूरों की सेवा करने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से योगी सरकार बदला ले रही है। आज  अजय कुमार लल्लू की जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन पिछली बार की तरह ही उनकी केस डायरी को फिर से पेश नहीं किया गया। योगी सरकार का मजदूर व लोकतंत्र विरोधी चेहरा लगातार उजागर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मजदूरों के लिए हजार बसें चलाने की प्रियंका ने मांगी CM योगी से अनुमति, कहा कांग्रेस उठाएगी पूरा खर्च, राष्‍ट्रनिर्माताओं को ऐसे ही नहीं जा सकता छोड़ा

हवन के दौरान में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष वंदना सिंह, महामंत्री ज्ञानेश शुक्ला, शिवम त्रिपाठी, सचिव संदीप पाल, बाराबंकी जिलाध्यक्ष अकील अंसारी, लखनऊ जिला सोशल मीडिया समन्वयक दीपिका अरोड़ा, एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष अनस रहमान, जिलाध्यक्ष मोहम्‍मद तारिक समेत कांग्रेस के अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल