यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी DCM खाई में पलटने से 11 की मौत, करीब तीन दर्जन लोग घायल

इटावा में सड़क हादसा
खाईं में पलटी डीसीएम।

आरयू संवाददाता, इटावा। उत्‍तर प्रदेश के इटावा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी से डीसीएम असंतुलित होकर खाई में पलट गई, इस दौरान 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे से मची चीख-पुकार की सुन स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी को डीसीएम से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घायलों को अस्पातल भेजने के लिए कई एंबुलेंस को फोन किया गया। हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसौआ में डीसीएम सड़क किनारे खाई में जा गिरी। डीसीएम में श्रद्धालु लखना देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे, तभी अचानक डीसीएम का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे हा-हाकार मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना बढ़पुरा प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल लोगों को बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ें- आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित स्‍कार्पियों को कंटेनर ने मारी टक्‍कर, नौ की मौत

एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रस्सी डालकर लोगों को खाई से निकलवाया और जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में दस लोगों की मौत हो गई है और करीब तीन दर्जन लोग घायल हैं। ये सभी लोग लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सभी घायलों को पहले इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, बाइक की टंकी फटने से युवक की झुलसकर मौत