आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, बाइक की टंकी फटने से युवक की झुलसकर मौत

सड़क हादसा
आग में जली बाइक को देखती पुलिस व लोग।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। रविवार को आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन पर दर्दनाक हादसा हो गया है। बाइक सवार दो युवकों की सामने से आ रही बाइक से भिडंत‍ हो गई, जिससे दुकान पर खड़ी बाइक की टंकी फट गई और आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचा साथ ही शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रवारा गांव निवासी सोनू व गहलवारा गांव निवासी अरविंद दोनों एक ही बाइक से गांव से मोहान रोड की तरफ जा रहे थे। तभी बड़ागांव मोड़ के पास सर्विस लेन पर सामने से आ रही अज्ञात बाइक से उनकी मामूली टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ा और उनकी गाड़ी सामने मैकेनिक की दुकान पर खड़ी बाइक के ऊपर जा गिरी। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि इससे दुकान पर खड़ी बाइक की टंकी फट गई। टंकी में भीषण विस्फोट के साथ आग लग गई और दूर-दूर तक धुंआ फैल गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में घुसी डबल डेकर बस, चार की मौत, तीन घायल

हादसे में अरविंद की झुलस कर मौक पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बाइक मरम्मत की दुकान पर खड़ा एक ग्रामीण भी झुलस गया। हादसा देख सड़क पर जमा हुई भीड़ ने आग बुझाने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची काकोरी कोतवाली की घुर घरी का तालाब पुलिस चौकी के प्रभारी विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया और हादसे की छानबीन में जुट गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 27 घायल