शिवराज सरकार ने लगाया कई शहरों में दस दिन का लॉकडाउन, इंदौर समेत इन जिलों में 19 अप्रैल तक बढ़ी पाबंदी

शिवराज सरकार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में लगातार कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा। मध्य प्रदेश में एक दिन में करीब पांच हजार कोरोना केस मिलने के बाद राज्य सरकार ने कुछ और शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है तो कुछ शहरों में इसकी अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

इंदौर, बरवानी, राजगढ़, विदिशा (अर्बन-रूरल), राउ नगर, महूनगर और शाजापुर, उज्जैन में लॉकडाउन को 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक बढ़ाने की घोषणा की गई है, तो बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर में 12 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसी तरह इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह छह बजे बजे लॉकडाउन रहेगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले के बाद इन शहरों में फिर लॉकडाउन की घोषणा

वहीं, जबलपुर शहर के साथ बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। डॉ. राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान एक दिन में पांच हजार केस आने पर चिंता जताई। हालात काबू में लाने के लिए ही लॉकडाउन का फैसला किया गया है।

इसके अलावा रतलाम जिले में नौ दिन का लॉकडाउन नौ अप्रैल की शाम छह बजे से लागू है, जो 19 अप्रैल की सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह छह बजे तक सब-कुछ लॉक रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा में आठ अप्रैल की रात आठ बजे से लगातार सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

साथ ही बैठक में यह सुझाव भी आए कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या 50% की जाए। सरकार जीवन रक्षक इंजेक्शन एमआरपी रेट पर उपलब्ध कराए। कोरोना का फ्री इलाज सरकार की ओर से कराया जाए।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के डराने वाले आकंड़े आए सामने, एक दिन में नए संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 1.45 लाख के पार, 794 मरीजों की हुई मौत