लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में मिलें कोरोना के 14 संक्रमित, दो की गयी जान

यूपी में कोरोना

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए रोगी मिले हैं, जबकि 37 संक्रमित स्वस्थ हो गए। दो और मरीजों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में 63 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया।

आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 12 जिलों में मरीज मिले हैं। जिनमें लखनऊ और वाराणसी में दो-दो, रायबरेली, मैनपुरी, नोएडा, मेरठ, प्रयागराज, बरेली प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, कुशीनगर व मुरादाबाद में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रयागराज व मथुरा में एक-एक मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 265 रह गए हैं। अब कुल 31 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। वहीं संक्रमण को लेकर एयरपोर्ट, बस व रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने एक दिन में ली 357 लोगों की जान, 31,16,5 नए संक्रमित भी मिले

जिन जिलों में शनिवार को कोरोना का एक भी रोगी मिला उसमें मथुरा, गोरखपुर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, बदायूं, महराजगंज, बुलंदशहर, चंदौली, इटावा, गाजियाबाद, हाथरस, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, सोनभद्र, आगरा, अमरोहा, आजगमगढ़, हापुड़, कन्नौज, लखीमपुरखीरा, मीरजापुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बलिया, बस्ती, बहराइच आदि जिले शामिल हैं।

इस दौरान  टीकाकरण अभियान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल सात करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं। यह आंकड़ा कोरोना महामारी से अपने नागरिकों की रक्षा के प्रति यूपी सरकार की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। आप सभी पात्र लोग भी अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने ली एक दिन में 39 लोगों की जान, करीब साढ़े आठ हजार संक्रमित भी मिले