यूपी में कोरोना ने ली एक दिन में 39 लोगों की जान, करीब साढ़े आठ हजार संक्रमित भी मिले

देश में बढ़ते कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सूबे में कोरोना के 8490 नए मामले सामने आए हैं। महामारी शुरू होने के बाद से सूबे में एक दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। वहीं कोरोना के 8490 नए मामलों के साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 654404 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई। इन नई मौतों को मिलाकर राज्य में घातक संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 9003 हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 654404 लोग संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 39338 मरीज उपचाराधीन हैं और इनमें से 50 प्रतिशत मामले सिर्फ चार जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से हालात बि‍गड़ते जा रहे हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा। हालात ये हो गए हैं कि श्‍मशान स्‍थल पर भीड़ बढ़ती जा रही है। टोकन देकर अपनी बारी आने का इंतजार करने के लिए कहा जा रहा। ऐसे में शवों के अंतिम सस्‍ंकार के लिए भी परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

वहीं लखनऊ के भैंसाकुंड विद्युत शव दाह में बुधवार रात अचानक अंतिम संस्कार के लिए शवों की संख्या बढ़ती चली गई। रात में मृतकों के घरवालों को टोकन बांटे गए। रात करीब 11:30 बजे तक शवों का अंतिम संस्कार किया गया। भैसाकुंड शव दाह केंद्र पर बुधवार रात तक 21 शव पहुंचे थे। यहां तक कि देर रात तक शवों का आना जारी रहा, गुरुवार को भी हालात कुछ ठीक नहीं थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर रोकने के लिए लखनऊ में कल से नाईट कर्फ्यू, 15 अप्रैल तक स्‍कूल, कॉलेज व कोचिंग भी बंद