कोरोना का कहर रोकने के लिए लखनऊ में कल से नाईट कर्फ्यू, 15 अप्रैल तक स्‍कूल, कॉलेज व कोचिंग भी बंद

लखनऊ नाईट कर्फ्यू
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए अब लखनऊ के नगर निगम क्षेत्र में कल से नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसका आदेश बुधवार रात जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक विशेष परिस्थितियों को छोड़कर लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। नाईट कर्फ्यू का आदेश 16 अप्रैल की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

डीएम के आदेश के अनुसार नाईट कर्फ्यू नगर निगम की सीमा के बाहर नहीं लागू होगा। इस दौरान फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी। वहीं रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मियों के अलावा आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं में लगे प्राइवेट क्षेत्र के कार्मिकों को भी छूट होगी।

वहीं लखनऊ के सभी सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल, कॉलेज व कोचिंग समेत अन्‍य शिक्षण संस्थानों को 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों को बंद करने संबंधी आदेश डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पांच अप्रैल को नहीं खुलेंगे कक्षा आठ तक के स्‍कूल, कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने आगे बढ़ाई डेट

आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालय, महाविद्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी। इसके साथ ही इस दौरान सभी चिकित्सा, नर्सिंग व पैरा मेडिकल संस्थान खुले रहेंगे।

जिन जिलों में 500 से अधिक कोविड के केस…

बुधवार रात अपनी टीम के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने निर्देश दिया कि यूपी के जिन जिलों में 500 से अधिक कोविड के केस हैं, वहां 8 अप्रैल से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू/प्रतिबंध डीएम अपने-अपने जिलों में लगाएं। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने बैठक में कहा कि भीड़ वाली जगह चिन्हित करें, वहां सख्‍ती करिये, चालान करिए न सुधरें तो सील कर दीजिए।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़े कोरोना के प्रकोप से बदली हाई कोर्ट की सुनवाई प्रक्रिया, कैंपस में प्रवेश बंद

एलडीए के पार्क में बच्‍चे व बुजुर्गों के आने पर रोक, दिन में बंद रहेंगे

वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनेश्‍वर मिश्र व लोहिया जैसे बड़े पार्कों में दस साल से छोटे बच्‍चों व 65 साल से अधिक उर्म्र के बुजुर्गों की इंट्री पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कई बिमारियों से ग्रस्‍त मरीज व गर्भवती महिलाओं को भी पार्क में इंट्री नहीं मिल सकेगी। पार्क भी सुबह शाम ही खुलेंगे, दिन में पार्क बंद रहेंगे। एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार की ओर से जारी आदेश के अनुसार एलडीए के बड़े पार्क सुबह सात से दस, जबकि शाम चार से आठ बजे तक ही कल से खुलेंगे।

बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। लखनऊ के हालात यूपी के अन्‍य सभी जिलों के मुकाबले बेहद खराब हैं। यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1333 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि छह लोगों की कोरोना के चलते लखनऊ जान गयी है।

बुधवार को जारी इस आंकड़े के साथ ही अब जहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 1254 तक जा पहुंची है। वहीं कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर आठ हजार आठ सौ 52 हो गयी है।

यह भी पढ़ें- LDA में फूटा कोरोना बम, इंजीनियर की एकाएक मौत, जेई व कर्मी समेत पांच मिलें संक्रमित, पब्लिक इंट्री पर रोक

सक्रिय मरीजों के मामले में यूपी में दूसरे नंबर पर प्रयागराज है यहां तीन हजार पांच सौ 32 संक्रमित सक्रिय हैं। वहीं कुल मौतों के आंकड़े के बारे में बात की जाए तो लखनऊ के बाद कानपुर नगर का नंबर है, कानपुर में अब तक 863 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। आज भी पांच संक्रमितों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है।

यह भी पढ़ें- वैक्‍सीन की दोनों डोज के बाद भी UP के DG हेल्‍थ व मेदांता लखनऊ के निदेशक समेत कई हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण ने फिर ली 31 की जान

वहीं यूपी में बुधवार को कुल 6023 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी है, जबकि 40 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31987 हो गई है। 18679 होम आइसोलेशन में हैं। 668 निजी अस्पतालों में हैं। अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कुल 8964 मरीजों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।

इन शहरों में आज मिलें सबसे अधिक संक्रमित

लखनऊ 1333, प्रयागराज 811, वाराणसी 593, कानपुर नगर 300, झांसी 188, गोरखपुर 159, मेरठ 126, गौतमबुद्ध नगर 125, जौनपुर 109, चंदौली 108 व आजमगढ़ में 100

यह भी पढ़ें- कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, 24 घंटे में सामने आए करीब एक लाख 16 हजार संक्रमित, 630 लोगों की गई जान