नौकरशाही पर बरसे योगी, 2022 तक हर किसी को छत देने की कही बात

नौकरशाही
आईजीपी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने नौकरशाही पर हमला बोलने के साथ ही कहा कि किसी भी व्‍यवसाय को करने के लिए सबसे जरुरी आधार विश्‍वास होता है। हमारी सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्‍य है कि 2022 तक उत्‍तर प्रदेश के हर व्‍यक्ति के सिर के ऊपर छत हो।

साथ ही अपने अनुभव को व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि नौकरशाही की अकर्मण्यता से योजनाएं फेल होती हैं। इन चार महीनों में बिल्डर्स और बायर्स की समस्या अधिक सामने आई हैं। सीएम ने आगे कहा कि विश्‍वासनीयता की कसौटी पर खरा उतरना क्रेडाई के लिए बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें- लापरवाही पर फटकारे गए अफसर, योगी ने कहा हल करों जनता की शिकायत

योगी ने प्रधानमंत्री के उद्देश्‍यों के बारे बताते हुए कहा कि हम पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हजार और शौचालय योजना के लिए 12 हजार रुपए दे रहे हैं। अधिकतर योजनाएं नौकरशाही के अकर्मणीयता से फेल होती हैं। नौकरशाही से नाराज मुख्‍यमंत्री ने इस दौरान उन्‍हें नकारा भी कहा।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश सरकार में UPPSC से हुई नियुक्तियों की CBI जांच कराएगी योगी सरकार

अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में 13 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है, जहां बहुत अवसर होंगे। पूर्वी यूपी और बुन्देलखंड को हम एक्सप्रेस वे से जोड़ने जा रहे हैं। दुनिया यूपी को बुद्ध, राम, कृष्ण, शिव के नाम पर जानती है, इनसे जुड़े स्थानों पर टूरज्मि विकास की योजना हैं। इसके साथ ही गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की योजना पर काम चल रहा है। 2022 के बाद कोई ऐसा ना हो जिसके सर पर छत ना हो, ऐसी योजना है। इस दौरान योगी ने शांतनु गुप्ता की लिखी पुस्तक का भी विमोचन किया।

यहां जाने क्‍या है क्रेडाई

वर्ष 1999 में स्थापित कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) भारत में निजी रियल एस्टेट डेवलपरों की संस्था है। इसकी पूरे देश में 23 राज्यों और 171 शहरों में शाखाएं हैं, जिसके के जरिये 11,940 डेवलपरों का प्रतिनिधित्व कर रही है। क्रेडाई ने उद्योग को संगठित बनाया है और उसे सरकारी प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं, निवेशकों, वित्त कंपनियों और उपभोक्ताओं के साथ एक भरोसेमंद भागीदार के तौर पर स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़ें- गुड न्‍यूज: योगी की एक योजना से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, युवाओं को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हम क्रेडाई के संकल्प का स्वागत करते हैं। क्रेडाई यूपी में 20 हजार आवास बनाएगी। क्रेडाई से जुड़े बड़े घराने मिशन में सहयोग करें।

इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ ही वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, मंत्री आशुतोष टंडन, चेतन चौहान, सुरेश पासी समेत अन्‍य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया 3.84 लाख करोड़ का पहला बजट, जाने बजट की खास बातें