KGMU में छठे दिन भी उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता व वकील की हालत नाजुक, सपा की महिला सभा ने की प्रार्थना

संदिग्‍ध सड़क दुर्घटना
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के लिए प्रार्थना करती महिला सभा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रायबरेली में बीते रविवार को हुई संदिग्‍ध सड़क दुर्घटना में घायल उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत शुक्रवार को छठे दिन भी केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में गंभीर बनी हुई है।

केजीएमयू के मीडिया प्रभारी प्रो. संदीप तिवारी के अनुसार गैंगरेप पीड़िता व उसके घायल वकील की हालत नाजुक  के साथ ही स्थिर बनी हुई है। दोनों घायलों को आइसीयू में रखने के अलावा एक्‍सपर्ट डॉक्‍टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि घायल वकील बिना वेंटिलेटर के सांस ले रहें हैं, हालांकि उन्‍हें अब भी ट्रैकियोस्‍टोमी ट्यूब द्वारा ऑक्‍सीजन दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर

वहीं गंभीर रूप से घायल गैंगरेप पीड़िता सेहत में सुधार के लिए शुक्रवार को समाजवादी महिला सभा की नेता व कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे मोमबत्‍ती जलाकर प्रार्थना की। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए महिला सभा की लोगों ने कहा कि उन लोगों ने न सिर्फ आज गैंगरेप पीड़िता के जल्‍द ठीक होने की दुआ की है, बल्कि उसके न्‍याय मिले इसके लिए भी प्रार्थना की गयी है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता के संदिग्‍ध एक्‍सिडेंट पर प्रियंका ने उठाएं कई सवाल तो मायावती ने जताई हत्‍या की आशंका

प्रार्थना सभा के दौरान महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, लीलावती कुशवाहा एमएलसी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, मीरा वर्धन, जूही सिंह, नाहिद लारी खान, शीला सिंह, पूजा शुक्ला, रूबी खान, अनीता, रेनू, रचना कोरी, गीता पाण्डेय, प्रेमलता यादव, नीलम रोमिला सिंह, मानसी सिंह, अरूणा त्रिवेदी, अनिता यादव, सुरैय्या सिद्दीकी, जुबैदा खातून, शमीम बानों, सुशीला भारती, पूजा सिंह, आशुतोष यादव, ऊषा रावत, मिथलेश यादव, रेखा यादव, नसरीन फातिमा, शर्मिला महाराज, ऊषा यादव, साधना वर्मा, पूनम यादव समेत सपा की अन्‍य महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता का संदिग्‍ध एक्सिडेंट: CBI ने विधायक कुलदीप समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच