जनहित से जुड़ी पत्रकारिता करने के लिए ‘रैमॉन मैगसेसे’ पुरस्कार से सम्मानित किए गए रवीश कुमार, केजीरवाल, प्रियंका व मायावती ने कहीं ये बातें

'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार
एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर व पत्रकार रवीश कुमार।

आरयू वेब टीम। एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर व वरिष्‍ठ पत्रकार रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार 2019 से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इसे लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस महासचिव समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोगों व अन्‍य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उन्‍हें बधाई दी है।

इन कठिन समय में बहादुर पत्रकारिता को मिलेगी मजबूती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार दिए जाने पर बधाई, ”रवीश कुमार की 2019 के रेमॉन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की बड़ी खबर सुनकर प्रसन्नता हुई। मैं रवीश का मैग्सेसे पुरस्कार विजेताओं के क्लब में स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि इन कठिन समयों में उनकी बहादुर पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी। बहुत-बहुत बधाई मेरे मित्र। बहुत अच्छा।”

रविश के धैर्य का करतीं हूं आदर

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सच कहने का साहस और आलोचना के विवेक की मशाल को जिंदा रखने वाले पत्रकार रवीश कुमार को रमन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने पर बधाई। मैं उनके धैर्य का आदर करती हूं।

उम्मीद है कि देश का मीडिया…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर व देश के जान-माने पत्रकार रवीश कुमार को साल 2019 का रेमान मैगसेसे एवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई। साथ ही आगे कहा कि उम्मीद है कि देश का मीडिया जगत जनभावना के अनुरूप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होने की अपनी जिम्मेदारी निर्भीकता के साथ निभाकर देश व संविधान की सेवा करता रहेगा।

यह भी पढ़ें- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

गौरतलब है कि भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार 2019 से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है। प्रशस्ति पत्र में 44 वर्षीय कुमार को भारत के सबसे प्रभावी टीवी पत्रकारों में से एक बताया गया है। वह एनडीटीवी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर भी हैं। उनका नाम उन पांच व्यक्तियों में शुमार है जिन्हें इस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है।

आम लोगों की असली समस्‍याओं को उठाता है “प्राइम टाइम”

प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि रवीश कुमार का कार्यक्रम “प्राइम टाइम” “आम लोगों की वास्तविक, अनकही समस्याओं को उठाता है।” साथ ही इसमें कहा गया, “अगर आप लोगों की आवाज बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं।”

यहां बताते चलें कि रवीश कुमार रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार पाने वाले छठे पत्रकार हैं। उनसे पहले यह पुरस्कार अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984) और पी. साईंनाथ (2007) को मिल चुका है। अमिताभ चौधरी पहले भारतीय पत्रकार थे जिन्हें यह पुरस्कार मिला था। वहीं इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अन्य भारतीयों में महाश्‍वेता देवी, सत्यजीत रे, अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी भी हैं। रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: राजनीतिक लोगों के बाद अब NDTV को रिलायंस ने भेज दस हजार करोड़ का नोटिस