मोदी सरकार को झटका, भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें से सातवें नंबर पर लुढ़की

भारत की अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रियों के भारत को 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर (पांच लाख करोड़ डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनाए जानें के दावों पर सवालिया निशान लग गया है। क्‍योंकि आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। खबर यह है कि भारत के सिर से दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज छिन गया है।

अर्थव्यस्था की दृष्टि से भारत सातवें पायदान पर पहुंच गया है और एक बार फिर ब्रिटेन और फ्रांस भारत से आगे हो गए हैं। दरअसल, वर्ल्‍ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था में भारत के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ रिकॉर्ड दर्ज की गई, जिस वजह से इन दोनों से ने एक-एक पायदान की छलांग लगाइ है, जिससे ब्रिटेन पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि छठे स्थान पर फ्रांस काबिज हो गया है।

यह भी पढ़ें- भारत की अर्थव्यवस्था को 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर करने का तय किया लक्ष्य: PM मोदी

यही वजह है कि भारत पांचवें स्थान से खिसक कर सातवें पायदान पर आ गया है, जबकि अमेरिका टॉप पर बरकरार है। इन आंकड़ों के मुताबिक 2018 में भारत 2.73 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था रहा।

यह भी पढ़ें- काशी पहुंचे PM मोदी ने कहा, जरुरी है ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का मतलब समझना, सदस्यता अभियान भी किया शुरू

विश्‍व बैंक के ताजे आंकड़ों को देखें तो 2018 में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बढ़कर 2.82 ट्रिलियन डॉलर हो गई, जबकि फ्रांस की अर्थव्यवस्था 2.78 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़कर हो गई। वहीं भारत की अर्थव्यवस्था साल में 2.73 ट्रिलियन डॉलर तक ही पहुंच पाई। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अगले पांच सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की बात कही गई है। ऐसे में विश्‍व बैंक का ये ताजा आंकड़ा मोदी सरकार के दावों को परेशान कर सकता है।

यह भी पढ़ें- #GBC2 में 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं की नींव रख बोले शाह, लखनऊ से होकर जाता है पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का रास्ता