आरयू ब्यूरो, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आम बजट का जिक्र कर करते हुए कहा कि आपने बजट के बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी, सुनी और देखी होगी- वो है पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी।
इस फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।
नकारात्मक लोगों से सतर्क रहने की जरूरत
साथ ही पीएम ने कहा कि आप किसी सामान्य व्यक्ति के पास समस्या लेकर जाएंगे तो वो आपको समाधान देगा, लेकिन पेशेवर निराशावादियों के पास आप समाधान लेकर जाएंगे तो वो उसे समस्या में बदल देंगे। देश को ऐसे नकारात्मक लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।
वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से…
इसी बीच प्रधानमंत्री ने एक कविता भी पढ़ी और देशवासियों को हौसला दिलाया। वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है। चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसा, इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है। विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति, यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है।
लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण
पीएम मोदी आज सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री के परिवार के सदस्य के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडडा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय तथा अन्य नेतागण मौजूद रहे।