UP में सड़क दुर्घटना में दो सब इंस्‍पेक्‍टर की मौत, CM योगी ने व्‍यक्‍त किया दु:ख

जान से मारने की धमकी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित जमोली बार्डर के पास शुक्रवार को अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कारसवार दो सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गयी व दो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्‍त किया है।

बताया जा रहा है कि घटना कूरेभार के जमोली बार्डर की है। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अयोध्या की तरफ से आ रही कार (संख्या यूपी 55 जेड 5621) को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये और कारसवार दो सब इंस्‍पेक्‍टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें- खड़ी ट्रक में घुसी मैजिक, 12 की मौत, 48 घंटे में दूसरे सड़क हादसे से दहला UP

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस जांच में दोनों मृतकों की पहचान नित्यानन्द यादव व राजकुमार यादव के रूप में हुई। दोनों सिद्धार्थनगर जिले के चील्हपुर थाने पर तैनात थे।

बताया जा रहा है कि कारसवार लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे। मृतक राजकुमार यादव पुत्र राम नरेश यादव गोरखपुर जिले के बिछिया जंगल तुलसीराम थाना शाहपुर के मूल निवासी थे। जो वर्तमान समय मे चिल्हिया थाने के प्रभारी थे। सब इंस्पेक्टर नित्यानन्द पुत्र तपेश्वर जो दिवारिया जिले के बोरिया निवासी बताये जा रहे है। वही दोनों घायलों में नूर मोहम्मद व सलीम सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगंज बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसों को लेकर अधिकारियों पर सख्‍त हुए CM योगी, बोले ड्राइवर के बहाने जिम्‍मेदारियों से नहीं बच सकतें, ये खास निर्देश भी दिए 

वहीं दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्‍त की। उन्होंने दिवंगत लोगों की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्‍त की है। साथ ही सुल्तानपुर के जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के आवश्यक निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM केशव मौर्या ने UP निर्माण निगम के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, रमेश गोकर्ण संभालेंगे