‘संपर्क फॉर समर्थन’ के लिए राजधानी में निकला योगी का काफिला, इन दिग्‍गजों से की मुलाकात

योगी का संपर्क फॉर समर्थन
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एचएन तिलहरी को विकास कार्यों की पुस्तक भेंट करते योगी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की जीत के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद चलाए जा रहे ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के लिए मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ राजधानी में प्रमुख हस्तियों से मुलाकात के लिए निकले। हालांकि इससे पहले अभियान के तहत योगी अपने आवास पर फिल्‍म अभिनेता संजय दत्‍त से मुलाकात कर चुके हैं।

दिग्‍गजों के घरों पर जाकर सीएम ने न सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियां उनको बताई, बल्कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समर्थन करने के लिए भी आग्रह किया। इस दौरान सीएम ने लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों वाली बुकलेट भी भेंट की। वहीं अपने घर में मुख्‍यमंत्री को समर्थन के लिए आया देख हस्तियों ने भी हर्ष जाहिर किया।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सुपरस्‍टार संजय दत्‍त ने योगी से मुलाकात कर फिल्‍म निर्माण पर की चर्चा

शुक्रवार की सुबह सबसे पहले योगी आदित्‍यनाथ पद्मश्री से सम्‍मानित डॉ. मंसूर हसन (हृदय रोग विशेषज्ञ) के प्राग नारायण रोड स्थित आवास पर समर्थन के लिए पहुंचे। जिसके बाद गोमतीनगर स्थित कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के घर पहुंचे। यहां उनके पिता गोपीचंद पाण्डेय और परिवार के लोगों से मुलाकात कर भाजपा को समर्थन करने को कहा।

इसके बाद योगी का काफिला प्रसिद्ध रंगकर्मी राज बिसारिया के गोमतीनगर स्थित घर पहुंचा। जहां सीएम ने राज बिसारिया से कहा कि आपने कला और संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है, इसीलिए इस अभियान के तहत हमने आपको भी चुना।

यह भी पढ़ें- काशी दौरे पर योगी, संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत प्रबुद्धजनों से की मुलाकात, गायों को खिलाया चारा

फिर मुख्यमंत्री सेवानिवृत्त न्यायाधीश एचएन तिलहरी के जानकीपुरम स्थित आवास पहुंचे। जहां एचएन तिलहरी ने सीएम को संविधान की हस्तलिखित प्रति दिखाई। सीएम ने उन्हें भी सरकार की उपलब्धियों वाली बुकलेट सौंपी। जिसके बाद वह ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. भूमित्र देव के घर पहुंचे। यहां उनसे व उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर प्रो. भूमित्र को बुकलेट सौंपी। अंत में सीएम का काफिला सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आरपी शाही के आवास पहुंचा। यहां भी योगी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं और अगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए आग्रह किया।

लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान 

हस्तियों से मुलाकात के बाद मुख्‍यमंत्री ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए बहुत काम किया है। इन्हीं कार्यों के प्रति हर तबके के लोगों को जागरूक करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री के साथ सरकार की उपलब्धियों बताने के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक तथा आशुतोष टंडन समेत अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- ग्रामीणों से मिलकर बोले योगी, पिछली सरकारों के एजेंडे में नहीं था गांव, गरीब और किसान