आरयू वेब टीम।
कुशीनगर में 13 मासूमों की जान गंवाने वाले हादसे का दर्द लोगों के जेहन से अभी कम भी नहीं हुए था कि शनिवार की सुबह लखीमपुर में लापरवाही के चलते हुए हादसे ने एक बार फिर 12 लोगों की जिंदगियां छीन ली।
कुशीनगर हादसे के करीब 48 घंटे बाद ही लखीमपुर-सीतापुर नेशनल हाई वे पर खड़ें एक ट्रक में सावारियों से भरी टाटा मैजिक के घुसने से 12 लोगों की मौत हो गयी। वहीं पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के समय टाटा मैजिक सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी।
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसोस जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज दिलाने के साथ ही हर संभव सहायता की जाए।
बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवारी भरकर चालक शाहजहांपुर से सीतापुर जा रहा था। उचौलिया के पास स्थित ‘पापा जी के ढाबा’ के पास मैजिक के पहुंचने पर तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद मैजिक सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक सामने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि उसमें सवार ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के समय वाहन में करीब 20 लोग सवार थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और राहगीरों की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए मैजिक में फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही सीतापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन अन्य सवारियों की भी मौत हो गयी, जबकि चार का इलाज चल रहा है।
वहीं हादसे में जान गंवाने वाले अधिकतर लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही उनकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे पर मायावती ने दुख व्यक्त करते हुए उठाएं ये सवाल
हादसे की भयावहता को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी डॉ. एस. चिनप्पा ने घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। शुरूआती जांच में मैजिक चालक के तेज रफ्तार में वाहन चलाने के साथ ही चालक द्वारा सड़क पर ट्रक खड़ा करने की लापरवाही सामने आयी है।
मैजिक के चालक की जहां हादसे में मौत हो चुकी है, वहीं अब पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक के भाग निकलने की बात सामने आयी है।