पोस्टमार्टम के बाद दोबारा दफनाया गया दलित युवती का शव

आरयू संवाददाता, उन्नाव। गंगाघाट थाना क्षेत्र के चन्दनघाट पर आज दलित युवती का दोबारा अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की मौजूद में परिजनों ने युवती के शव को दफनाया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। हांलाकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आने की सूचना पर युवती के परिजन उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचीं। इससे परिजन नाराज हो गए।

दलित युवती की हत्या के मामले में दोबारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दूसरी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए थे। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे। दोपहर में कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी के आने की सूचना दी थी। इसके बाद से परिजन और कांग्रेसी कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस में धरने पर बैठे थे। प्रियंका गांधी के न आने पर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा और मायूस होकर चले गए।

पोस्टमार्टम हाउस पर देर शाम तक डीएम-एसपी कई बार परिजनों से बात कर शव को डिस्पोज कराने के लिए मान मनव्वल करते रहे, लेकिन परिजन किसी भी शर्त पर राजी नहीं हुए।

उधर, पीड़िता की ओर से उन्नाव न्यायालय में जिला जज के यहां मेडिकल पैनल में तीसरी बार परीक्षण कराए जाने की मांग की थी। इस पर शेसन जज ने खारिज करते हुए हाई कोर्ट जाने को कहा।

देर शाम लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे से कानपुर से निकलीं प्रियंका गांधी के आने की सूचना पर फिर से पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा की व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए 14 थानों की पुलिस को लगाया गया, लेकिन अचानक प्रियंका गांधी उन्नाव न रुकते हुए सीधे लखनऊ चली गई। प्रियंका के न आने पर कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन को एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें- उन्नाव बलात्कार कांड व हत्‍या के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्‍नी को भाजपा ने दिया जिला पंचायत चुनाव का टिकट

एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह लोग जिला जज के यहां गए थे। वहां से आदेश पारित हुआ जो इनका लीगल होगा वह कोर्ट में जाएंगे। प्रशासन को इसमें कोई भी निर्देश नहीं है। मां-बाप की जो इच्छा होगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा पोस्टमार्टम की मांग के ऊपर पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी कांग्रेस, मां से बात कर प्रियंका ने दिलाया भरोसा