आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई 30 बच्चों की मौत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने योगी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए हमला बोला है। अपने एक बयान में राजबब्बर ने मीडिया से कहा कि इस हृदय विदारक घटना ने योगी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है। बच्चों की मौतों के लिए योगी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
सीएम के दौरों का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल खुद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सहित महराजगंज जनपद के दौरे पर थे। गोरखपुर मेडिकल कालेज की कमियों के बारे में उन्हें बखूबी जानकारी थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूरे पूर्वांचल के मरीज विशेष तौर से इंसेफेलाइटिस से पीडि़त बच्चों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा था और इंसेफेलाइटिस से ग्रसित बच्चों में इजाफा ऐसे समय में ही होता है तो इसकी जानकारी होने के बावजूद आक्सीजन की कमी कैसे हो सकती है।
यह भी पढ़ें- खबर का असर, इंसानों की तीन हजार लाशें सड़ाने के बाद KGMU प्रशासन ने बनवाया फ्रिजर
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाराजगंज के दौरे के दौरान 11 अफसरों के निलंबन की बात को सुर्खियों में बने रहने का भंडा बताते हुए राजबब्बर ने कहा कि अधिकारियों को आनन-फानन में निलंबित करने की जगह मुख्यमंत्री को संवेदनशीलता दिखाते हुए मेडिकल कॉलेज की समस्याओं को दूर करवाना चाहिए था। अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो आज इतनी बड़ी त्रासदी से उनके गृह जनपद गोरखपुर के मासूम बच्चों सहित अन्य मरीजों को अपनी जान न गंवानी पड़ती।
नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा
वहीं दिल दहला देने वाली इस घटना का जिक्र करते हुए अपने बयान में राजबब्बर ने स्वास्थ्य मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें- ट्रामा सेंटर में भीषण आग, दूधमुहे समेत छह की मौत