मुख्‍यमंत्री ने दिए संकेत 15 अप्रैल को फेस वाइज खत्म होगा लॉकडाउन, मंत्रियों-विधायकों से मांगे सुझाव

डीबीटी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी में लॉकडाउन खत्‍म करने के संकेत दिए हैं। आज मुख्यमंत्री ने यूपी के विधायक और सांसदों से वीडियो कॉफेंसिंग पर बात की। जिसमें योगी ने बताया कि हो सकता है 15 अप्रैल से फेस वाइज लॉकडाउन खोला जाए।

इस दौरन मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने पर चुनौती बड़ी होगी। साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियो से लॉकडाउन खुलने के बाद कि स्थिति संभालने के लिए सुझाव मांगें हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार को इससे अपनी कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: लोहिया व SGPGI के डॉक्‍टर व स्‍टॉफ के लिए पिकेडली समेत लखनऊ के चार होटलों का जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहण

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लॉकडाउन समाप्त होगा, तो मैं चाहूंगा कि अगर हम 15 तारीख से लॉकडाउन खोलेंगे तो एकाएक भीड़ निकलेगी। इसे रोकने के लिए आप लोगों का सहयोग चाहिए, क्योंकि अगर अचानक भीड़ सड़कों पर निकलेगी तो स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। इसकी वजह से सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

यह भी पढ़ें- UP में लॉकडाउन के बाद बिना मास्‍क लगाए नहीं होगी बाहर निकलने की इजाजत: मुख्‍यमंत्री

दरअसल, सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोल सकती है। पहले उन जिलों में लॉकडाउन खुलेगा जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं। साथ ही जिन 30 जिलों में संक्रमण फैला है, वहां कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन में छूट मिल सकती है। मसलन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। दुकानों को एक समयावधि के लिए ही खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बॉथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्‍टा पर शेयर की हॉट तस्‍वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…

साथ ही सरकारी दफ्तर में भी जरुरत के हिसाब से ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। लॉकडाउन में छूट के दौरान भी लोगों को सोशल दूरी व मास्‍क व अन्‍य नियमों का अनुपालन करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना से तीसरी मौत, KGMU की जांच में भी मिलें 16 नए संक्रमित, वाराणसी के चार इलाकों में कर्फ्यू