यूपी में कोरोना से तीसरी मौत, KGMU की जांच में भी मिलें 16 नए संक्रमित, वाराणसी के चार इलाकों में कर्फ्यू

केजीएमयू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/वाराणसी। देश के साथ ही अब उत्‍तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना वायरस से एक व्‍यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। संक्रमितों की संख्‍या जहां यूपी में तीन सौ के करीब पहुंच रही है। वहीं आज वाराणसी में हुई मौत के बाद यूपी में कोरोना वायारस के चलते जान गंवाने वालों की संख्‍या तीन हो गयी। इससे पहले बस्‍ती के एक युवक और मेरठ में बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से यूपी में पहली मौत, दो महीने से बीमार 25 साल के युवक का आम मरीजों की तरह चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप

इसके अलावा वाराणसी में एक महिला की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आयी है। दो नए मामले सामने आने के साथ ही वाराणसी के चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यूपी में यह पहला मामला है जब कोरोना वायारस की भयावहता को देखते हुए कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला प्रशासन को लेना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री ने दिए संकेत 15 अप्रैल को फेस वाइज खत्म होगा लॉकडाउन, मंत्रियों-विधायकों से मांगे सुझाव

दूसरी ओर रविवार को लखनऊ के केजीएमयू से भी आयी संदिग्‍ध मरीजों की रिपोर्ट के बाद 16 नए संक्रमितों का पता चला है। 16 नए संक्रमितों में से सात को बलरामपुर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। वही तीन-तीन नए संक्रमितों का उपचार आगरा और लखीमपुर खीरी, दो का रायबरेली, जबकि एक नए संक्रमित का इलाज बांदा में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में भी एडवांस फीस वसूली को बेचैन स्‍कूलों की DM लखनऊ ने कसी लगाम, सभी शैक्षिक संस्‍थानों को दिए आदेश

मौत के बाद पता चला पॉजिटिव था अधेड़

जानकारी के अनुसार यूपी में कोरोन वायरस के चलते जान गंवाने वाले 55 साल के अधेड़ गंगापुर का निवासी था। वह 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। चिकित्सकों के अनुसार 27 मार्च को इन्हें जुकाम आदि की समस्या हुई थी। इन्होंने दो जगहों पर अपना प्राइवेट इलाज कराया।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 15 नए संक्रमित भी आए सामने

कोरोना की आशंका होने पर दो अप्रैल को प्राइवेट डॉक्टर ने बीएचयू में दिखाने को कहा। इसके बाद उन्हें सीधे बीएचयू भेजा गया। तीन अप्रैल को इनकी मृत्यु हो गई। शंका होने पर व्‍यापारी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आने पर पता चला कि व्‍यापारी कोरोना वायरस से संक्रमित था।

यह भी पढ़ें- कोरोना से यूपी में जान गंवाने वाले पहले मरीज के दोस्‍त समेत मिले तीन नए संक्रमित, जमात के 884 लोगों को भी किया गया क्वारंटाइन

कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी आम मरीजों की तरह कई जगाहों पर उपचार कराए जाने की जानकारी पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गंगापुर इलाके में कर्फ्यू लगाने के साथ ही व्‍यापारी के परिजनों व परिचितों के अलावा प्राइवेट अस्‍पताल के डॉक्‍टर व कर्मचारी समेत अन्‍य की जांच कराने और इलाके को सेनेटाइज की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें- UP में लॉकडाउन के बाद बिना मास्‍क लगाए नहीं होगी बाहर निकलने की इजाजत: मुख्‍यमंत्री

वहीं रविवार को बजरडीहा निवासी एक महिला के भी कोरोना वायारस से संक्रमित होने का पता चला है। यह महिला 15 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली आयी थी। इसके अगले दिन शिवगंगा एक्सप्रेस से पति के साथ वाराणसी पहुंची थी। महिला के पति की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। महिला के परिवार के 14 लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बॉथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्‍टा पर शेयर की हॉट तस्‍वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…

वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगापुर और बजरडीहा के अलावा लोहता व मदनपुरा में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार, 75 की मौत