कोरोना से यूपी में जान गंवाने वाले पहले मरीज के दोस्‍त समेत मिले तीन नए संक्रमित, जमात के 884 लोगों को भी किया गया क्वारंटाइन

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या गुरुवार को एक बार फिर बढ़ गयी है। कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले यूपी के पहले मरीज का दोस्‍त भी आज जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है। साथ ही बस्‍ती के एक अन्‍य मरीज की रिपोर्ट आने पर उसके भी संक्रमित होने का पता चला है। वहीं आज आज गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्‍यक्ति की पुष्टि हुई है।

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार आज कुल तीन नए संक्रमितों का पता चला है। जिसके बाद यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्‍या 118 से बढ़कर 121 हो गयी है। इन 121 संक्रमितों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 17 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दूसरी ओर बस्‍ती निवासी 25 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस के चलते मौत होने का पता चलने के ठीक अगले दिन बस्‍ती में ही दो नए संक्रमितों का पता चलते ही हड़कंप मच गया है।

चिंता की बात यह भी है कि आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया बस्‍ती निवासी युवक दवा की दुकान पर काम करता था। ऐसे में वह बड़ी संख्‍या में लगातार लोगों के संपर्क में था। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद गुरुवार की रात तक पुलिस प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम दोनों युवकों के परिजन व उनके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर आइसोलेश वार्ड में भर्ती करा रही थी।

यह भी पढ़ें- सावधान: कोरोना वायरस से भारत में जान गंवानें वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 53, संक्रमितों की संख्‍या दो हजार के पार

बताते चलें कि दो महीने से बीमार चल रहे बस्‍ती निवासी युवक का उपचार बीते रविवार तक आम मरीजों की तरह बस्‍ती से लेकर गोरखपुर में चल रहा था। सोमवार को उसकी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी थी। जिसके बाद बुधवार को केजीएमयू से आयी मृतक की रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। मृतक कि रिपोर्ट आने पर कल लोगों को पता चला कि कोरोना वायरस सोमवार को ही यूपी में पहली जान ले चुका था। इसके साथ कोरोना की दस्‍तक बस्‍ती जिले में भी काफी पहले हो चुकी थी।

मरकज के 1173 लोग चिन्हित, 884 को किया गया क्वारंटाइन: अवनीश कुमार

वहीं गुरुवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दिल्ली के तबलीगी मरकज में सम्मिलित होने वाले 1173 लोगों को चिन्हित करते हुए 884 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 15 नए संक्रमित भी आए सामने

उन्होंने बताया कि चिन्हित किए गए 1173 लोगों में मेरठ के 304, वाराणसी के 197, गोरखपुर के 187, बरेली के 145, आगरा के 104, गौतमबुद्ध नगर कमिश्‍नरेट के 70, लखनऊ जोन के 69, प्रयागराज के 40, कानपुर जोन के 33, लखनऊ कमिश्‍नरेट के 24 लोग पाये गये हैं। इसके अलावा 287 विदेशी लोगों को चिन्हित कर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में 32 एफआइआर दर्ज की गयी है तथा 211 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें- Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद व अन्‍य पर मुकदमा दर्ज, केजरीवाल ने कही ये बातें

साथ ही अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि विदेश से आये लोगों के वीजा की निरंतर समीक्षा की जा रही है। जमात में सम्मिलित अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जमात में सम्मिलित लोग खुद सूचित करें। उन्होंने आम लोगों से भी कहा है कि इनकी कोई जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

16 जिलों में मिलें 121 संक्रमित

गुरुवार शाम तक उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यूपी में आज तीन नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक यूपी के 16 जिलों के 121 संक्रमितों में से नोएडा में कुल 48, मेरठ में 20, आगरा में 12, लखनऊ में दस, गाजियाबाद में नौ, बरेली में छह, बुलंदशहर व बस्‍ती में तीन-तीन, पीलीभीत व वाराणसी में दो-दो, जबकि लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर और बागपत में कोरोना वायरस के एक-एक संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।

यूपी के चार जिलों में मरीज दे चुकें हैं कोरोना को मात

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के 17 संक्रमितों के ठीक हो जाने पर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है। ठीक होने वालों में आगरा के आठ, नोएडा के छह, गाजियाबाद के दो व लखनऊ का एक मरीज शामिल है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से यूपी में पहली मौत, दो महीने से बीमार 25 साल के युवक का आम मरीजों की तरह चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप