यूपी में नाईट कर्फ्यू खत्म, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

नाईट कर्फ्यू खत्म

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना की नियंत्रित होते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाईट कर्फ्यू खत्म करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त करने का आदेश बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह की तरफ से जारी किया गया।

इस संबंध में अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतनी है। हालांकि जारी निर्देश में कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत देने के साथ ही आने वाले सभी पर्व व त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश भी जारी किए गए।

बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त व सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस बाबत निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अफसरों को निर्देश, कोरोना संक्रमण से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को रखें लगातार बेहतर

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 7,58,386 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,35,95,314 तथा दूसरी डोज 2,72,88,718 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 12 करोड़ आठ लाख ,84032 कोविड डोज दी गयी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी एक्ट के उल्लंघन में दर्ज मुकदमों को वापस लेगी यूपी सरकार