लखनऊ समेत पांच जिलों में कोरोना वायरस के मिले 15 नए संक्रमित, यूपी में संख्‍या बढ़कर हुई 96

कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना वायरस के मामले अब उत्‍तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहें हैं। रविवार को 16 नए मरीजों के सामने आने के बाद हड़कंप मचा ही था कि आज सोमवार को भी कोरोना वायरस के यूपी से 15 नए संक्रमितों के सामने आने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गयीं हैं।

खास बात यह है कि करीब दस दिन बाद जहां आज राजधानी लखनऊ में भी कोरोना वायरस का एक संक्रमित फिर मिला है। वहीं कोरोना वायरस ने अब तक अछूते रहे बुलंदशहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आज एक मरीज की जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि इस जानलेवा वायरस ने बुलंदशहर में भी अपनी दस्‍तक दे दी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

इसके अलावा आज नोएडा में फिर छह मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस पुष्टि के साथ ही अकेले नोएडा में ही अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 38 तक पहुंच गयी है।

वहीं आज लगातार दूसरे दिन मेरठ में भी छह मरीजों में कोरोना वायरस मिलें हैं। रिपोर्ट आने के बाद मेरठ यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या में दूसरे नंबर (19) पर पहुंच गया है।

इसके अलावा सोमवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद ताज नगरी आगरा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के मिलने की पुष्टि हुई। इस पुष्टि के साथ ही आगरा में अब कोरोना वायरस के 11 संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल कोरोना वायरस के खतरे के मामले में संख्‍या के लिहाज से आगरा तीसरे व इसी तरह आज सामने आए एक मामले को लेकर अब तक कोरोना वायरस के कुल नौ मामले सामने आने पर लखनऊ यूपी में चौथे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: लोहिया व SGPGI के डॉक्‍टर व स्‍टॉफ के लिए पिकेडली समेत लखनऊ के चार होटलों का जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहण

लखनऊ में आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गया व्‍यक्ति कमांड हास्पिटल में भर्ती है। इस शख्स की पहली सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि आज आई दूसरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

महाराष्‍ट्र से आए युवक से मेरठ में फैला वायरस

वहीं मेरठ में लगातार कोरोना वायरस के मामले महाराष्‍ट्र के एक युवक की वजहें से बढ़ रहें हैं। महाराष्ट्र से अपनी सुसराल आए युवक में शुक्रवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद शनिवार को उसकी पत्नी व तीन सालों में, जबकि रविवार को इस युवक के संपर्क में आए आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब सोमवार को युवक के संपर्क में आए चार व दो अन्य में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- SGPGI में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

नोएडा में सबसे खतरनाक स्थिति

नोएडा में अभी तक जो 38 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उनमें से अधिकतर एक बड़ी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। कंपनी का एक अधिकारी बीते दिनों ब्रिटेन की यात्रा कर लौटा था और उसमें कोरोना वायरस पाया गया। इसके बाद वहां के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी उसके संपर्क में होने के कारण संक्रमित होते चले गए।

नीचें देखें यूपी के किन 15 शहरों में कितने संक्रमित

सोमवार शाम जारी किए गए सरकारी आंकड़ों को अनुसार नोएडा में अब तक 38, मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में सात, पीलीभीत, वाराणसी, में दो-दो, जबकि लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत, बरेली व बुलंदशहर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- 21 दिनों के लॉकडाउन कि समय अवधि बढ़ाने की अटकलों पर केंद्र सरकार ने की स्थिति साफ, कैबिनेट सचिव ने कहीं ये बातें

अब तक 17 संक्रमितों की हो चुकी छुट्टी

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को नोएडा के दो और आगरा के एक व्यक्ति को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह अभी तक कुल 17 संक्रमित लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी पाने वालों में आगरा के आठ, नोएडा के छह, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है।

देश में आंकड़ा पहुंचा 12 सौ के पार, आज चार की मौत भी हुई

बताते चलें कि कोरोसोमवार शाम तकना वायरस के यूपी समेत देश भर में मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक देश भर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 12 सौ के पार चली गयी थी। वहीं आज इस खतरनाक वायरस के चलते देश के विभिन्‍न जिलों में चार लोगों की जान जाने के चलते कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया था।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित