UPPCL को ऊर्जा मंत्री का निर्देश, समय से खोला जाए बिलिंग केंद्र व उपभोक्‍ताओं की शिकायतों का करें निस्‍तारण

यूपीपीसीएल
वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देश देते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपीपीसीएल के अध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी बिलिंग केंद्र समय से खोले जाएं और आने वाले उपभोक्‍ताओं को संतुष्ट करने का काम प्राथमिकता में रखा जाए। साथ ही उपभोक्ता संबंधी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने को कहा।

शक्ति भवन से वितरण कंपनियों के निदेशक मंडल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए श्रीकांत शर्मा ने  अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनपदों में कोरोना के बचाव संबंधी एहतियात का व्यक्तिगत स्तर पर पालन करना सुनिश्चित किया जाए और कर्मिकों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए।

वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में बिजली का उपभोग व लोड भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसलिए जहां आवश्यक है ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए। जिन जिलों में सौभाग्य का काम अधूरा है उसे स्थानीय मजदूरों को लगाकर पूरा कराया जाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मेडिकल प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाए।”

साथ ही यूपीपीसीएल के अध्यक्ष से कहा कि बिलिंग केंद्र समय से खोले जाएं और आने वाले उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने का काम प्राथमिकता में होना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया और 1912 की शिकायतों के निस्तारण तेजी से किए जाने चाहिए और आपूर्ति संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता में लिया जाए।

यह भी पढ़ें- #9Baze9Minute: पांच अप्रैल की रात ग्रिड फेल होने की आशंकाओं को ऊर्जा मंत्रालय ने किया खारिज, दिए ये तर्क

योगी सरकार के प्रवक्‍ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुधवार से वह मंडलवार जनपदों में आपूर्ति, गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति के लिए किए जाने वाले काम, सौभाग्य योजना व उपभोक्ता समस्याओं के निस्तारण पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे। प्रथम चरण में गोंडा, सहारनपुर, गोरखपुर व कानपुर मंडल शामिल हैं। कांफ्रेंसिंग के समय जनप्रतिनिधियों से भी बात करेंगे।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि “उपभोक्ता संबंधी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। ऊर्जा परिवार के सदस्यों ने लॉकडाउन-1 के दौरान बहुत ही अच्छा काम किया है, आम लोग इसकी खुले मन से प्रशंसा भी कर रहे हैं। उपभोक्ता सेवा की दिशा में अपना प्रदर्शन लॉकडाउन-2 में और बेहतर करते हुए जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।”

यह भी पढ़ें- #COVID19: राज्‍यों की शिकायत के बाद ICMR ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट पर लगाई दो दिनों तक रोक